Dr. Shyama Prasad Mukherjee Death Anniversary: सीएम साय ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को पुण्यतिथि पर किया याद, पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

Dr. Shyama Prasad Mukherjee Death Anniversary: सीएम विष्णुदेव साय ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

Dr. Shyama Prasad Mukherjee Death Anniversary: सीएम साय ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को पुण्यतिथि पर किया याद, पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

Dr. Shyama Prasad Mukherjee Death Anniversary/ Image Credit: CG DPR

Modified Date: June 23, 2025 / 12:29 pm IST
Published Date: June 23, 2025 12:29 pm IST
HIGHLIGHTS
  • डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की आज 72वीं पुण्यतिथि है।
  • सीएम साय ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
  • सीएम साय ने कहा - दूरदर्शी राष्ट्रनायक थे डॉ मुखर्जी।

रायपुर: Dr. Shyama Prasad Mukherjee Death Anniversary: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज अपने निवास कार्यालय में भारत के प्रथम उद्योग मंत्री, महान शिक्षाविद्, और भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने राष्ट्र निर्माण में डॉ. मुखर्जी के अतुलनीय योगदान को स्मरण करते हुए उन्हें नमन किया।

यह भी पढ़ें: Thane Rape Case: नाबालिग छात्रा पर डोली ट्यूशन टीचर की नीयत.. करियर में मदद करने का लालच देकर बनाया हवस का शिकार, देता रहा ऐसी धमकी 

दूरदर्शी राष्ट्रनायक थे डॉ मुखर्जी: सीएम

Dr. Shyama Prasad Mukherjee Death Anniversary:  मुख्यमंत्री साय ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने देश की एकता, सामाजिक न्याय और आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को साकार करने के लिए अपने जीवन का प्रत्येक क्षण समर्पित किया। वे न केवल कुशल संगठक थे, बल्कि दूरदर्शी राष्ट्रनायक भी थे, जिन्होंने भारतीय राजनीति को राष्ट्रीयता और सांस्कृतिक अस्मिता के सुदृढ़ सूत्र में पिरोया।सीएम साय ने कहा कि भारतीय जनसंघ की स्थापना के माध्यम से डॉ. मुखर्जी ने एक ऐसी विचारधारा को जन्म दिया, जिसने देश को राष्ट्रीय हित में सोचने और कार्य करने की नई दृष्टि प्रदान की। उनके विचार आज भी हमारी लोकतांत्रिक चेतना को दिशा देते हैं।

 ⁠

यह भी पढ़ें: Floods In Odisha : कुदरत का कहर.. मानसून के दस्तक देते ही भारी बारिश ने मचाई तबाही, पानी में डूबे 50 गांव, 50 हजार से भी ज्यादा लोग हुए प्रभावित 

राष्ट्रसेवा आजीवन साधना और तपस्या है: सीएम साय

Dr. Shyama Prasad Mukherjee Death Anniversary:  मुख्यमंत्री ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जीवन हमें सिखाता है कि राष्ट्रसेवा आजीवन साधना और तपस्या है। उनका समर्पण और उच्च आदर्श आज भी हम सभी के लिए प्रेरणा का प्रकाशस्तंभ हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सभी उनके दिखाए मार्ग पर चलकर समृद्ध, सशक्त और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए दृढ़संकल्पित हैं।


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.