CM Vishnudeo Sai News : तुषार साहू के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम विष्णुदेव साय, शोक संतप्त परिवारजनों को बंधाया ढांढस

CM Vishnudeo Sai News : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज बेमेतरा नयापारा में डिप्टी सीएम अरुण साव के भांजे तुषार साहू के श्रद्धांजलि कार्यक्रम

  •  
  • Publish Date - August 9, 2024 / 06:21 PM IST,
    Updated On - August 9, 2024 / 06:21 PM IST

CM Vishnudeo Sai News

रायपुर : CM Vishnudeo Sai News : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज बेमेतरा नयापारा में डिप्टी सीएम अरुण साव के भांजे तुषार साहू के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने तुषार साहू को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने शोक संतप्त परिजनों से मिलकर ढाढ़स बंधाते हुए कहा कि हम सब दुख की इस घड़ी में उनके साथ खड़े हैं, इस कठिन समय में हम सब को धैर्य बनाए रखना है।

यह भी पढ़ें : Vishv Adivasi Divas 2024: विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए डिप्टी सीएम विजय शर्मा, आदिवासी समुदाय की सांस्कृतिक धरोहर और योगदान की सराहना की 

होनहार युवा थे तुषार : सीएम साय

सीएम साय ने कहा कि, तुषार साहू एक होनहार युवा थे। समाज सेवा के कार्यों में सक्रिय रूप से उनकी भागीदारी रहती थी। किसी भी कार्य को वह हमेशा समर्पण और सेवा भाव से करते थे। उनकी कमी हम सब को खलेगी। कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने भी श्रद्धांजलि दी और परिवारजनों से मिलकर अपनी संवेदना व्यक्त की।

यह भी पढ़ें : Supreme Court On Hijab Ban : क्या बिंदी और तिलक लगाने पर भी लगाया जाएगा बैन? कॉलेज में हिजाब बैन पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई फटकार 

4 अगस्त को हुई थी तुषार की मृत्यु

CM Vishnudeo Sai News :  श्रद्धांजलि कार्यक्रम में स्थानीय नेताओं, गणमान्य नागरिकों और तुषार साहू के करीबी सहयोगियों ने भी दिवंगत आत्मा के प्रति सम्मान प्रकट किया और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। गौरतलब है कि, तुषार साहू, उप मुख्यमंत्री अरूण साव के भांजे थे। विगत 4 अगस्त को उनकी कवर्धा ज़िले के बोडला स्थित रानीदहरा जलप्रपात में नहाने के दौरान डूबने से मृत्यु हो गयी थी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp