CM Vishnudeo Sai News: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बिरहोर महिलाओं को सौंपी पक्के आवास की चाबी, पीएम आवास को बताया सरकार की जन हितैषी योजना

CM Vishnudeo Sai News: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने विशेष पिछड़ी जनजाति की महिलाओं सहित पाँच महिलाओं को पक्के मकानों की चाबियाँ सौंपी।

CM Vishnudeo Sai News: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बिरहोर महिलाओं को सौंपी पक्के आवास की चाबी, पीएम आवास को बताया सरकार की जन हितैषी योजना

CM Vishnudeo Sai News/ Image Credit: CG DPR

Modified Date: May 28, 2025 / 11:47 am IST
Published Date: May 28, 2025 11:17 am IST
HIGHLIGHTS
  • मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने विशेष पिछड़ी जनजाति की महिलाओं सहित पाँच महिलाओं को पक्के मकानों की चाबियाँ सौंपी।
  • सीएम साय ने बिरहोर जनजाति की दिलमत बाई, गुरुवारी बाई और शानीरो बाई को उनके नए आवास की चाबियाँ प्रदान की।
  • मुख्यमंत्री के हाथों आवास की चाबी प्राप्त कर सभी हितग्राहियों के चेहरे खुशी से खिल उठे।

रायपुर: CM Vishnudeo Sai News: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज रायगढ़ में समीक्षा बैठक के बाद प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत विशेष पिछड़ी जनजाति की महिलाओं सहित पाँच महिलाओं को पक्के मकानों की चाबियाँ सौंपी। इस अवसर पर उन्होंने धर्मजयगढ़ विकासखंड के कीदा गांव की बिरहोर जनजाति की दिलमत बाई, गुरुवारी बाई और शानीरो बाई को उनके नए आवास की चाबियाँ प्रदान की।

यह भी पढ़ें: IPL 2025: शतक पूरा करने के बाद पंत ने फ्लिप मारकर मनाया जश्न, अब BCCI ने ठोका भारी-भरकम जुर्माना 

ख़ुशी से खिल उठे हितग्राहियों के चेहरे

CM Vishnudeo Sai News: इसके साथ ही रायगढ़ जिले के बनोरा गांव की गीतांजलि सिदार और कुकुर्दा गांव की गुलाबी यादव को भी आवास योजना का लाभ मिला। मुख्यमंत्री के हाथों आवास की चाबी प्राप्त कर सभी हितग्राहियों के चेहरे खुशी से खिल उठे। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री श्री साय और सरकार के प्रति आभार जताया।

 ⁠

यह भी पढ़ें: Samuhik Vivah Yojana Amount: राज्य की भाजपा सरकार ने बढ़ाई सामूहिक विवाह योजना की राशि.. अब मिलेंगे नवदम्पत्तियों को एक लाख रुपए

ये सरकार की एक जन हितैषी योजना है : सीएम साय

CM Vishnudeo Sai News: मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना गरीबों को पक्का घर उपलब्ध कराने की एक महत्वपूर्ण और जनहितैषी योजना है। सरकार की प्राथमिकता है कि हर पात्र व्यक्ति को सम्मानपूर्वक जीवन जीने के लिए आवास मिले। इसके तहत अब तक बड़ी संख्या में जरूरतमंद परिवारों को लाभ पहुंचाया गया है और छूटे हुए पात्र हितग्राहियों को आवास प्लस 2 योजना के माध्यम से आवास मिलेंगेे।


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.