Swachhata Hi Seva Pakhwada 2025: सीएम विष्णुदेव साय ने पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर ‘स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा 2025’ का किया शुभारंभ, डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन वाहनों को दिखाई हरी झंडी

Swachhata Hi Seva Pakhwada 2025: सीएम साय ने रायपुर के मेडिकल कॉलेज परिसर में “स्वच्छता ही सेवा 2025 पखवाड़ा” का शुभारंभ किया।

Swachhata Hi Seva Pakhwada 2025: सीएम विष्णुदेव साय ने पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर ‘स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा 2025’ का किया शुभारंभ, डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन वाहनों को दिखाई हरी झंडी

Swachhata Hi Seva Pakhwada 2025/Image Credit: CG DPR

Modified Date: September 17, 2025 / 12:57 pm IST
Published Date: September 17, 2025 12:55 pm IST
HIGHLIGHTS
  • सीएम विष्णुदेव साय ने किया ‘स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा 2025’ का शुभारंभ।
  • पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज परिसर में सीएम साय ने लगाई झाड़ू।
  • डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन वाहनों को दिखाई हरी झंडी।

Swachhata Hi Seva Pakhwada 2025: रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर राजधानी रायपुर स्थित पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज परिसर में “स्वच्छता ही सेवा 2025 पखवाड़ा” का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने रायपुर नगर निगम और अन्य नगरीय निकायों की स्वच्छता को समर्पित डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

यह भी पढ़ें: PM Modi MP Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया पीएम मित्र पार्क का शिलान्यास, जनता को कर रहे संबोधित, यहां देखें लाइव 

सीएम साय ने लगाई झाड़ू

Swachhata Hi Seva Pakhwada 2025: मुख्यमंत्री साय ने स्वयं हाथ में झाड़ू लेकर परिसर की सफाई की और स्वच्छता का संदेश आमजन तक पहुँचाया। उन्होंने कहा कि अपने आसपास का वातावरण स्वच्छ रखना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के दौरान प्रदेशभर में विविध कार्यक्रम आयोजित होंगे और इसमें सभी नागरिकों की सक्रिय भागीदारी आवश्यक है। मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से युवाओं को इस अभियान से जुड़ने का आह्वान करते हुए कहा कि स्वच्छता के प्रति जागरूकता और स्वप्रेरणा से जुड़ाव समाज में सकारात्मक बदलाव लाएगा।

 ⁠

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प को याद करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि, प्रधानमंत्री सदैव स्वच्छता की बात करते हैं और उन्होंने देश को स्वच्छ बनाने का बड़ा लक्ष्य रखा है। हमें इसे आगे बढ़ाने के लिए अपनी जिम्मेदारी प्राथमिकता से निभानी चाहिए।

यह भी पढ़ें: Vivo V60e 5G Launch Soon: Vivo ला रहा पावरफुल स्मार्टफोन… वाटरप्रूफ डिजाइन, 90W चार्जिंग और 6500mAh बैटरी के साथ 

मुख्यमंत्री ने विभिन्न स्टालों का किया अवलोकन

Swachhata Hi Seva Pakhwada 2025: शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री साय ने नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा लगाए गए विभिन्न स्टालों का अवलोकन किया। उन्होंने स्व-सहायता समूह की महिलाओं से चर्चा कर उनके आजीविका मूलक कार्यों और गतिविधियों की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0, सीएसपीडीसीएल, क्रेडा की पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना, कचरा संग्रहण एवं उसके प्रबंधन की प्रक्रिया संबंधी मॉडल तथा स्व-सहायता समूह द्वारा निर्मित उत्पादों के स्टालों का भी अवलोकन किया।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने “खुशियों का ठेला” के अंतर्गत महिला वेंडर्स को भी प्रोत्साहित किया और उन्हें ऑनलाइन लेन-देन की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए यूपीआई साउंड बॉक्स डिवाइस प्रदान किया।

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक राजेश मूणत, विधायक सुनील सोनी, महापौर मीनल चौबे सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.