CM Yogi Aditynath in CG: छत्तीसगढ़ में गरजे सीएम योगी आदित्यनाथ, भूपेश बघेल को लिया आड़े हा​थ, जानें क्या कहा ऐसा..? | CM Yogi Aditynath in Chhattisgarh

CM Yogi Aditynath in CG: छत्तीसगढ़ में गरजे सीएम योगी आदित्यनाथ, भूपेश बघेल को लिया आड़े हा​थ, जानें क्या कहा ऐसा..?

CM Yogi Visit Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में गरजे सीएम योगी आदित्यनाथ, भूपेश बघेल को लिया आड़े हा​थ, जानें क्या कहा ऐसा..?

Edited By :   Modified Date:  April 21, 2024 / 03:53 PM IST, Published Date : April 21, 2024/3:45 pm IST

CM Yogi Aditynath in Chhattisgarh: राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनावों की तैयारियां तेज हो गई हैं। आज 21 अप्रैल रविवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं। छत्तीसगढ़ में आज सीएम योगी तीन जिलों में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। राजनांदगांव, कोरबा और बिलासपुर में लोकसभा चुनाव के लिए सीएम योगी का धुआंधार प्रचार प्रसार हो रहा है। सीएम योगी ने सबसे पहले राजनांदगांव में जनसभा को संबोधित किए।

Read more: Hanuman Jayanti 2024 : हनुमान जयंती पर जरूर करें तुलसी से जुड़े ये काम, नहीं होगी धन की कमी, बरसेगी बजरंगबली की कृपा 

सीएम योगी ने कहा कि यहां से कांग्रेस ने यहां के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को प्रत्याशी बनाया है। जिन पर शराब घोटाले, कोयला घोटाले, PSC घोटाले, गोठान घोटाले और महादेव ऐप के घोटाले का आरोप हो FIR भी हो चुकी हो वे व्यक्ति पूरी ठसक के साथ चुनाव लड़ने का दुस्साहस कर रहा है। इसका मतलब वह मान कर चलता है कि हम कितना भी बड़ा अपराध करेंगे तो हमलोग समाज की आंखो में धूल झोंककर सत्ता हथिया लेंगे।

Read more: Bus Stand Me Chakubaji ka Video : बस स्टैंड में युवक ने युवती पर धारदार हथियार से किया वार, वीडियो देख खड़े हो जाएंगे आपके रोंगटे 

CM Yogi Aditynath in Chhattisgarh: वहीं कोरबा जिले में सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित किया। यहां की जनता को सीएम योगी ने नए भारत के बारे में बताया। सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार के समय लोग भूख से मरते थे। किसान आत्महत्या करता था, नौजवान पलायन करता था, बेटी और व्यापारी असुरक्षित थे, आतंकवादी कहीं भी विस्फोट कर देते थे लेकिन आज तो यह स्थिति है कि कहीं पटाखा भी तेज़ से फटता है तो पाकिस्तान पहले ही सफाई दे देता है कि हमारा हाथ नहीं है। उसे मालूम है कि यह नया भारत है।

 

 

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें- https://www.facebook.com/IBC24News