बंद रहेंगी सभी शराब दुकानें, अवैध बिक्री पर होगी कार्रवाई, कलेक्टर ने जारी किए ये आवश्यक निर्देश

बंद रहेंगी सभी शराब दुकानें, अवैध बिक्री पर होगी कार्रवाई : Collector orders closure of all liquor shops in Across District

  •  
  • Publish Date - December 16, 2022 / 09:42 PM IST,
    Updated On - December 16, 2022 / 09:42 PM IST

महासमुन्दः Orders closure of all liquor shops  छत्तीसगढ़ के महासमुन्द जिले में गुरू घासीदास जयंती पर आगामी 18 दिसंबर को शुष्क दिवस घोषित किया गया है। इस दिन जिले की समस्त देशी, विदेशी, कम्पोजिट, प्रीमियम मदिरा की फुटकर दुकानें, एफ.एल 3 सपना बार एण्ड रेस्टारेंट तथा मद्य भण्डागार पूर्णतः बंद रहेगी। इस संबंध में कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर ने आदेश जारी कर दिया है।

Read More : बिहार में जहरीली शराब के सेवन से मरने वालों की संख्या हुई 65 

सामाजिक कुरीतियों पर कुठाराघात

Orders closure of all liquor shops  गुरु घासीदास सतनामी समाज के आराध्य हैं। उनका जन्म 1756 में बलौदाबाजार के गिरौदपुरी में हुआ था। उन्होंने सामाजिक कुरीतियों पर कुठाराघात किया, जिसका असर आज तक दिखाई देता है। उनकी जयंती के अवसर पर हर साल रायपुर सहित पूरे छत्तीसगढ़ में कई भव्य आयोजन किए जाते हैं।

Read More : छत्तीसगढ़: ‘बैड टच’ करते हैं प्रधानपाठक, स्कूली छात्राओं की बातें सुन हिल जाएंगे आप 

दिया समरसता का संदेश

गुरु घासीदास का जन्म ऐसे समय हुआ जब समाज में छुआछूत, ऊंचनीच, झूठ-कपट व्याप्त था। ऐसे समय में गुरु घासीदास ने समाज को एकता, भाईचारे तथा समरसता का संदेश सिखाया। घासीदास की सत्य के प्रति अटूट आस्था के कारण ही इन्होंने बचपन में कई चमत्कार दिखाए, जिसका लोगों पर काफी प्रभाव पड़ा।

Read More : PPF Account Scheme : सरकार की इस स्कीम में 500 रुपये से भी कर पाएंगे इंवेस्टमेंट, मिलेंगे कई बेहतरीन फायदे 

Read More  : India vs Bangladesh test : इस भारतीय गेंदबाज ने 40 रन देकर उखाड़ दिए 5 विकेट, दो साल से नहीं खेला टेस्ट क्रिकेट