छत्तीसगढ़ में नक्सल अभियान को बड़ा झटका! कोबरा बटालियन के कमांडेंट सौमित्र रॉय का निधन

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है यहा पर कोबरा 201 बटालियन के कमांडेंट का निधन हो गया है

  •  
  • Publish Date - October 27, 2022 / 09:20 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:49 PM IST

Expression of love at knife point

Commandant of Cobra Battalion Soumitra Roy dies: सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है यहा पर कोबरा 201 बटालियन के कमांडेंट का निधन हो गया है, कोबरा 201 बटालियन के कमांडेंट सौमित्र रॉय का हार्ट अटैक से निधन होना बताया जा रहा है, उनका निधन रायपुर के एक​ निजी अस्पताल में हुआ है, सौमित्र रॉय नक्सल इलाक़े में पदस्थ थे।

read more: दिवाली पर हवा में गोलियां चलाने का आरोपी सुरक्षाकर्मी गिरफ्तार

सीआरपीएफ़ के कोबरा 201 बटालियन के जाँबाज़ कमांडेंट सौमित्र रॉय का देर रात निधन हो गया, जगदलपुर के करनपुर स्थित बटालियन के मुख्यालय में बुधवार की रात कोबरा कमांडेंट सौमित्र रॉय के सीने में अचानक तेज़ दर्द की शिकायत हुई। आनन फ़ानन में कोबरा के डॉक्टरों ने कमांडेंट का इलाज शुरू किया हालत गंभीर होने पर सौमित्र रॉय को हेलिकॉप्टर से रायपुर ले ज़ाया गया। जहां देर रात कमांडेंट सौमित्र रॉय का निधन हो गया सीआरपीएफ़ कोबरा कमांडेंट सौमित्र रॉय की गिनती होनहार और जाँबाज़ों में होती थी, जिनके निधन से सीआरपीएफ़ कोबरा जवानों में शोक की लहर है। वहीं बता दें की सौमित्र रॉय लम्बे समय से SPG फ़ोर्स में भी सेवा दे चुके हैं जो देश के प्रधानमंत्री की सुरक्षा में भी तैनात है।

read more: धार्मिक स्वतंत्रता मूलभूत अमेरिकी मूल्य, इसका समर्थन करना बाइडन की प्राथमिकता : ब्लिंकन

सौमित्र रॉय के निधन से छत्तीसगढ़ में चल रहे नक्सल मुक्त अभियान को बड़ा झटका लगा है, सौमित्र रॉय नक्सल इलाके में काफी सक्रिय थे और लोगों में जागरूकता फैलाने का लगातार काम रहे थे।

अभी हाल ही में देश के 75 वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में आजादी का अमृत महोत्सव पर 201 कोबरा वाहिनी द्वारा सौमित्र रॉय कमांडेंट मार्गदर्शन में हर्षोल्लास से हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां घर घर जाकर लोगों को जागरूक किया गया था।