विदेश से लौटने वाले ऐसे लोगों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज, 80 से ज्यादा लोगों ने बंद किया मोबाइल

विदेशों की यात्रा कर रायपुर लौटे 80 से ज्यादा लोगों ने अपने मोबाइल को बंद कर दिया। जिससे उनकी ट्रेसिंग नहीं हो पा रही है।

विदेश से लौटने वाले ऐसे लोगों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज, 80 से ज्यादा लोगों ने बंद किया मोबाइल
Modified Date: November 29, 2022 / 08:46 pm IST
Published Date: December 13, 2021 11:02 am IST

Complaint filed in the police station : रायपुर। देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन मरीज धीरे-धीरे बढ़ रहे हैं। खतरे के बीच विदेश से लौटने वाले लोगों की लापरवाही भी सामने आ रही है। अलग-अलग देशों की यात्रा कर रायपुर लौटे 80 से ज्यादा लोगों ने अपने मोबाइल को बंद कर दिया। जिससे उनकी ट्रेसिंग नहीं हो पा रही है।

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी कल करेंगे काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन, सभी तैयारियां पूरी, 55 कैमरे से होगा कार्यक्रम का प्रसारण

वहीं अब ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई के​ लिए स्वास्थ्य विभाग ने एफआईआर दर्ज किया है। स्वास्थ्य विभाग ने सभी के खिलाफ संबांधित थानों में शिकायत दर्ज कराई है। स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है ​कि नए वेरिएंट को लेकर अलर्ट होना जरूरी हैं लेकिन मोबाइल बंद कर अपने साथ दूसरों की जान खतरे में डाल रहे हैं।

 ⁠

यह भी पढ़ें: बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, 56 गाड़ियों के साथ 5 आरोपी गिरफ्तार, चोरों तक ऐसी पहुंची पुलिस

बता दें कि रायपुर में करीब 540 लोग विदेशों से यात्रा कर लौटे हैं। इनमें से अब तक 370 लोगों की जांच हुई। वहीं राहत की बात यह है कि सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं। इसके अलावा 80 से 90 लोग ऐसे हैं जो अब अपना मोबाइल नंबर बंद हैं। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग और पुलिस प्रशासन ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में तीसरी बार होगा धर्म संसद का आयोजन, 25 और 26 दिसंबर को जुटेंगे देशभर के साधु-संत


लेखक के बारे में