राजीव भवन में कांग्रेस की बैठक जारी, CM भूपेश बघेल, डिप्टी CM समेत कई दिग्गज नेता मौजूद

राजीव भवन में कांग्रेस की बैठक जारी, CM भूपेश बघेल, डिप्टी CM समेत कई दिग्गज नेता मौजूद! Congress meeting continues at Rajiv Bhavan

  •  
  • Publish Date - August 19, 2023 / 01:15 PM IST,
    Updated On - August 19, 2023 / 01:15 PM IST

Raped a girl

रायपुर। Congress meeting continues at Rajiv Bhavan राजीव भवन में कांग्रेस की बैठक शुरू हो चुकी है। पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक के बाद अब लोकसभा ऑब्जर्वरों की बैठक जारी है। कांग्रेस महासचिव KC वेणुगोपाल बैठक ले रहे हैं। इस बैठक में स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अजय माकन, प्रभारी कुमारी शैलजा, दीपक बैज भी मौजूद है। इसके अलावा CM भूपेश बघेल, डिप्टी CM सिंहदेव मौजूद, PCC सीनियर ऑब्जर्वर और आब्जर्वर भी शामिल हुए है।

Read More: CG Assembly Election 2023: पाटन से कका-भतीजा की टक्कर तय, सीएम भूपेश ने ठोकी दावेदारी, ब्लॉक अध्यक्ष को सौंपा आवेदन