Congress Nyay Yatra: कांग्रेस ने अचानक स्थगित की न्याय यात्रा, अब इस दिन करेगी मुख्यमंत्री निवास घेराव
कांग्रेस ने अचानक स्थगित की न्याय यात्रा, Congress Nyay Yatra: Congress suddenly postponed Nyay Yatra, Read Full News
Congress Observer for Bihar Election । Image Credit: IBC24 File Photo
रायपुरः Congress Nyay Yatra: दुर्ग में मासूम से हुई बलात्कार और उसके बाद उसकी हत्या के मामले को लेकर कांग्रेस न्याय यात्रा निकालने वाली थी। इसे अब पार्टी ने स्थगित कर दिया है। कांग्रेस ने इसकी कारणों का खुलासा नहीं किया है। हालांकि 21 अप्रैल का कार्यक्रम यथावत रहेगा. 21 अप्रैल को कांग्रेस बड़ी सभा के बाद रायपुर में सीएम हाउस का घेराव करेगी। बता दें कि कांग्रेस ने न्याय यात्रा को लेकर रूट चार्ट के साथ प्रभारियों की भी नियुक्ति कर दी थी। अलग-अलग जिलों में अलग-अलग नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी थी।
क्या हुआ दुर्ग में?
Congress Nyay Yatra: मोहन नगर थाने में 6 साल की बच्ची की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई थी। बताया गया कि, रविवार सुबह 9 बजे अपनी दादी के घर कन्या भोज के लिए गई थी। इसके बाद से वह घर नहीं लौटी। पुलिस भी तलाश में जुटी लेकिन बच्ची का कोई पता नहीं चला। इस बीच, शाम 7.30 बजे सूचना मिली की बच्ची की लाश एक कार में मिली। ये कार दादी के घर के बाहर ही खड़ी थी। परिजन मौके पर पहुंचे और लाश को डिक्की से बाहर निकाला। इस दौरान बच्ची खून से लहूलुहान मिली। बच्ची बहुत बुरी हालत में कार के अंदर सीट के नीचे पड़ी थी। बच्ची के शरीर पर चोट के निशान थे, चमड़ी उधड़ी हुई थी। परिजन बच्ची को लेकर दुर्ग जिला अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। बच्ची पर सेक्सुअल असॉल्ट, प्राइवेट पार्ट पर चोट जैसी गंभीर बातें सामने आई थी।

Facebook



