‘अच्छे दिन तो दिखाए नहीं… पुराने दिन ही लौटा दें पीएम’, महंगाई को लेकर कांग्रेस ने पीएम मोदी पर बोला हल्ला

Congress spoke against inflation

  •  
  • Publish Date - August 22, 2022 / 12:04 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:01 PM IST

कोंडागांवः शहर के बाजार में कांग्रेस ने महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन किया। हल्लाबोल कार्यक्रम के अंतर्गत नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। सभा में पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने हिस्सा लिया। जहां केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। मरकाम ने कहा कि आज की महंगाई में घर चलाना मुश्किल हो गया है। प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री को मंहगाई का पता नहीं चलता..इस महंगाई को कांग्रेस बर्दाश नहीं करेगी।

छत्तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू हुआ जानलेवा, संक्रमित महिला की मौत के बाद मचा हड़कंप, मिले इतने नए मरीज 

उन्होंने कहा कि 2014 में जब कांग्रेस की सरकार थी तब गैस 410 रूपए में मिलता था, जिसकी कीमत आज 1150 रूपए हो गई है। पेट्रोल 57 रुपए प्रति लीटर में मिलता था..जो कि आज 105 रुपए हो गया है। मरकाम मे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने अच्छे दिन तो दिखाए नहीं, अब हमें पुराने दिन लौटा दें। देश की GDP लगातार गिर रही है..प्रधानमंत्री से देश नहीं संभल रहा है।