Chhattisgarh Municipal Election 2025: निकाय चुनाव के लिए आज आएगा कांग्रेस का घोषणा पत्र, PCC चीफ दीपक करेंगे जारी

निकाय चुनाव के लिए आज आएगा कांग्रेस का घोषणा पत्र, Congress's manifesto for civic body elections will come today

Chhattisgarh Municipal Election 2025: निकाय चुनाव के लिए आज आएगा कांग्रेस का घोषणा पत्र, PCC चीफ दीपक करेंगे जारी

Chhattisgarh Congress Manifesto 2025 || Image- INC Congress Twitter

Modified Date: February 5, 2025 / 09:11 am IST
Published Date: February 5, 2025 7:49 am IST

रायपुरः छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है। मतदाताओं को साधने के लिए राजनीतिक पार्टियां अब घोषणा पत्र भी जारी कर रही है। भाजपा के बाद अब कांग्रेस भी आज घोषणा पत्र जारी करेगी। सुबह 11 बजे PCC मुख्यालय सहित सभी जिलों में इसका विमोचन होगा। प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज “जन घोषणा पत्र” जारी करेंगे।

Read More : Terrorist Attack on School: स्कूल में परीक्षा दे रहे थे छात्र, तभी अचानक चलने लगी दनादन गोलियां, देखते ही देखते हो गई 10 लोगों की मौत

बता दें कि घोषणा पत्र जारी करने के मामले में भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस से आगे निकल गई है। भाजपा ने बीतें दिनों अटल विश्वास पत्र जारी किया था, जिसमें उन्होंने जनता से कई वादे किए हैं। भाजपा ने वादा किया है कि नजूल भूमि के साथ सभी पट्टा धारकों को भूमि स्वामी बनाया जाएगा। 3 लाख पीएम आवास योजना को पूरा करेंगे। जो बिजली बिल और समेकित कर (टैक्स) देते हैं उन्हें आवास बनाने की पात्रता दी जाएगी। महिलाओं के नाम पर दर्ज संपत्तियों पर प्रॉपर्टी टैक्स में 25% की छूट दी जाएगी। हर महीने 7 तारीख से पहले संपत्ति टैक्स जमा करने वालों को 10% की छूट दी जाएगी। हर नगर निगम में महापौर सम्मान निधि की स्थापना होगी। इससे UPSC मेंस पास करने वाले उम्मीदवारों को 1 लाख रुपए दिए जाएंगे।

 ⁠

Read More : PM Modi in Mahakumbh: आज महाकुंभ दौरे पर पीएम मोदी.. संगम में लगाएंगे डुबकी, यहां देखें पूरा कार्यक्रम


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।