2380 new corona cases were found in the last 24 hours
बिलासपुर : Corona case in Chhattisgarh : देशभर में एक बार फिर कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। लगातार बढ़ रहे मरीजों की संख्या ने स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ा दी है। इसी बीच प्रदेश की न्यायधानी से नए कोरोना मरीजों का चौकानें वाला आंकड़ा सामने आया हैं। न्यायधानी बिलासपुर के चीफ मेडिकल हेल्थ ऑफिसर ने मरीजों के संक्रमित होने की पुष्टि की है।
Corona case in Chhattisgarh : मिली जानकारी के अनुसार, न्यायधानी बिलासपुर में पांच नए मरीजों की पहचान हुई है। इन मरीजों में 13 वर्षीय बालक, 2 महिला, 2 पुरुष कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। सभी संक्रमितों को होम आइसोलेशन में रखकर इलाज किया जा रहा है। फिलहाल जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 6 हो गई है। जिले के चीफ मेडिकल हेल्थ ऑफिसर ने पांच लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि की है।