NH गोयल स्कूल का वार्षिकोत्सव कल, मशहूर क्रिकेटर कपिल देव करेंगे शिरकत, पंचतत्व की थीम पर छात्र-छात्राएं देंगे प्रस्तुति

Cricketer Kapil Dev will participate inannual function of NH Goel School

  •  
  • Publish Date - December 13, 2022 / 08:25 PM IST,
    Updated On - December 13, 2022 / 08:26 PM IST

NH Goel School

रायपुरः NH Goel School : राजधानी रायपुर स्थित NH गोयल स्कूल में 14 दिसंबर को वार्षिकोत्सव ‘अभिव्यक्ति’ का आयोजन जा रहा है। कोरोना काल के बाद ये पहला अवसर है जब स्कूल में इस तरह का आयोजन हो रहा है। इस साल के वार्षिकोत्सव में मशहूर किक्रेटर कपिल देव बतौर मुख्य अतिथि होंगे। इसके साथ ही गोयल ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन सुरेश गोयल भी इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

Read More : प्रदेश में शिवराज कैबिनेट की बैठक खत्म, कई हम प्रस्ताव को मिली मंजूरी, जानें यहां 

पंचतत्व की थीम पर केंद्रित है वार्षिकोत्सव

NH Goel School : NH गोयल स्कूल का इस साल का वार्षिकोत्सव पंचतत्व की थीम पर केंद्रित है। दिन-प्रतिदिन बढ़ते प्रदूषण से होने वाले नुकसान को ध्यान में रखकर विद्यालय प्रबंधन ने यह विषय का चयन किया है। स्कूल के छात्र-छात्राएं इसी विषय पर नाटक, नृत्य और गीतों की प्रस्तुति देंगे। इस कार्यक्रम की तैयारी को लेकर स्कूल प्रबंधन जोर-शोर से लगा हुआ है।