छत्तीसगढ़ में 15 दिन के भीतर 30 हजार के पार पहुंची एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या, तीसरी लहर के कारण अचानक बढ़े संक्रमितों के आंकड़े

छत्तीसगढ़ में 15 दिन के भीतर 30 हजार के पार पहुंची एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या! Crossed 30000 Active Corona Cases in Chhattisgarh

  •  
  • Publish Date - January 20, 2022 / 10:39 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:26 PM IST

रायपुर: 30000 Active Corona Cases छत्तीसगढ़ में तीसरी लहर के कारण कोरोना मरीजों की संख्या अचानक से बढ़ गई। 25 दिसंबर 2021 के आसपास प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 1 हजार से कम थी वहीं 15 दिन बीतते ही एक्टिव मरीजों की संख्या 30 हजार के पार हो गई। संक्रमण दर भी 10 प्रतिशत के पार हो गई है, लेकिन एक्टिव मरीजों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है।

Read More: फटकार…फरमान…’फर्क’ पड़ेगा क्या…सीएम की फटकार और फरमान का वाकई नौकरशाहों पर फर्क पड़ेगा?

30000 Active Corona Cases बीते 10 दिनों से प्रदेश में 30 हजार से ज्यादा एक्टिव मरीज हैं। जबकि कई बार टारगेट से कम जांच हुई है। 65000 जांच टारगेट के बदले कभी 60 हजार कभी 55 हजार और कभी 38 हजार जांच करवाई गई है। उसके बावजूद भी प्रतिदिन मिलने वाले नए मरीजों की संख्या 5 हजार के आस पास रही। हालांकि बीते कुछ दिनों से बड़ी संख्या में मरीज स्वस्थ हो रहे हैं। लेकिन फिर भी एक्टिव मरीजों की संख्या 30 हजार के ऊपर ही बनी हुई है। CHMO का दावा है कि पॉजिटिविटी रेट 2 फीसदी गिर गई है।

Read More: धान 2500 रुपए…बीजेपी को चुनौती! क्या होगा बीजेपी का अगला कदम?