IED Recovered
IED Recovered: विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही जहां सुरक्षा के जवानों का सर्चिंग अभियान औऱ मतदान दलों को रवाना शुरू हो गया वहीं नक्सली भी किसी ना किसी रूप से घटना कर अपनी मौजूदगी दर्ज करा रही है। इसी कड़ी में आज थाना गंगालूर इलाके के बुरजी गांव से पहले 03 किग्रा का आईईडी बरामद किया गया।
IED Recovered: बताया जा रहा है की सी आर पी एफ की 85वी वाहिनी की टीम द्वारा सर्चिंग के दौरान बरामद किया गया गया। बीडीएस की टीम द्वारा मौके पर निष्क्रिय किया गया गया। IED निष्क्रिय करने के दौरान सी आर पी एफ के 85वी वाहिनी के जवान प्रशांत भुईया घायल हुए। पुसनार कैंप मे मेडिकल अफसर द्वारा प्राथमिक उपचार कर बेहतर ईलाज के लिए बीजापुर लाया गया वही पुलिस अधिकारी नें बताया की जवान सुरक्षित है।