CWC Meeting : CWC की दो दिवसीय बैठक आज से होगी शुरू, सीएम भूपेश बघेल भी होंगे शामिल

CWC Meeting : हैदराबाद में आज कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की दो दिवसीय बैठक बैठक आज से शुरू होने जा रही है। मल्लिकार्जुन खरगे के अध्यक्ष बनने

CWC Meeting : CWC की दो दिवसीय बैठक आज से होगी शुरू, सीएम भूपेश बघेल भी होंगे शामिल

CM Bhupesh Baghel Today Program

Modified Date: September 16, 2023 / 08:49 am IST
Published Date: September 16, 2023 8:49 am IST

रायपुर : CWC Meeting : हैदराबाद में आज कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की दो दिवसीय बैठक बैठक आज से शुरू होने जा रही है। मल्लिकार्जुन खरगे के अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार उनकी अध्यक्षता में CWC की बैठक होने जा रही है। इस मीटिंग में तेलंगाना समेत पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों पर चर्चा की जाएगी और इसके लिए रणनीति भी बनाई जाएगी। इस बैठक में छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल भी शामिल होंगे। CWC की बैठक में शामिल होने के लिए सीएम भूपेश बघेल 11 बजे हैदराबाद के लिए रवाना होंगे।

यह भी पढ़ें : Rozgar Mela: आज विभिन्न विभागों में चयनित अभ्यर्थियों को सीएम शिवराज देंगे नियुक्ति पत्र, रविंद्र भवन में होगा कार्यक्रम

ये दिग्गज रहेंगे मौजूद

CWC Meeting :  रविवार को हैदराबाद में पार्टी विजय रैली निकालेगी और तेलंगाना के लिए पांच गारंटियों की घोषणा भी करने वाली है। मल्लिकार्जुन खरगे ने पिछले महीने ही कांग्रेस वर्किंग कमिटी की नई टीम ऐलान किया था। आज होने वाली इस बैठक में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ-साथ सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी शामिल होंगीं। वहीं दो दिनों तक चलने वाली इस बैठक के लिए पूरे देश से कांग्रेस के छोटे बड़े नेता इकट्ठे होना शुरू हो गए हैं।

 ⁠

यह भी पढ़ें : Lalbaugcha Raja First Look: ‘लालबागचा राजा’ की पहली झलक आई सामने, भक्तों ने जयकारों से किया बप्पा का स्वागत 

CWC की बैठक में इन मुद्दों पर होगी चर्चा

CWC Meeting : बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा होगी जिसमें आगामी विधानसभा चुनावों के साथ-साथ अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव और इसको लेकर बने महागठबंधन इंडिया को लेकर भी चर्चा की जाएगी। इसके अलावा महंगाई, बेरोजगारी, मणिपुर हिंसा और जम्मू-कश्मीर में हालात जैसे मुद्दों पर मोदी सरकार को घेरने की रणनीति पर भी काम होगा।

आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आगे की रणनीति, विपक्षी गठबंधन इंडिया की एकजुटता को आगे ले जाने, आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों और कई अन्य विषयों पर चर्चा होगी. जाहिर है कि कांग्रेस ने हाल में ही अपनी कार्य समिति का पुनर्गठन किया था। जिसमें पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और राहुल गांधी समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल हैं. इस कार्य समिति में सचिन पायलट और शशि थरूर जैसे नेताओं को पहली बार जगह मिली है।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.