Order issued to open medical colleges in Panna, Katni and Betul
भोपाल। मध्यप्रदेश में आज सीएम शिवराज के द्वारा मध्यप्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे। स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत नवनियुक्त 925 चिकित्सकों को सीएम शिवराज नियुक्ति पत्र वितरण करेंगे। बता दें कि रविंद्र भवन में दोपहर 1:00 बजे यह कार्यक्रम शुरू होगा।
बता दें कि इस कार्यक्रम के तहत सीएम शिवराज ऊर्जा विभाग के इंजीनियर्स को भी नियुक्ति पत्र देंगे। साथ ही कृषि विभाग के सहायक संचालक, किसान कल्याण और कृषि विकास अधिकारी, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, पशुपालन और डेयरी विभाग के सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारियों को भी नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। वहीं, दोपहर 1:45 बजे टीटी नगर स्टेडियम में शिखर खेल अलंकरण समारोह होगा, खेलो यूथ सेंटर्स के लोकार्पण कार्यक्रम और खेलो एमपी यूथ गेम्स के लोगों एवं मास्कॉट की लॉन्चिंग कार्यक्रम में सीएम शिवराज शामिल होंगे।