लॉकडाउन की अफवाह के बीच 5 से 10 रुपए बढ़े Daily Needs की चीजों के दाम, आपदा में अवसर तलाश रहे मुनाफाखोर

  •  
  • Publish Date - January 10, 2022 / 06:25 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:04 PM IST

Ration dukaan rahegi band

धमतरी: daily needs items Price मुनाफाखोर संक्रमण बढ़ने के कारण लॉकडाउन लगने की अपवाह के चलते लोगों की जेब में डाका डाल रहे हैं। बता दें जिले में राशन सहित दूसरे सामानों की‎ कालाबाजारी शुरू हो गई‎ हैं ग्राहकों को बाहर से सामान नहीं आना बताकर लगातार जरूरी सामानों के दाम बढ़ाते जा रहे हैं। अरहर दाल 110 रुपए किलो तक‎ बिक रही है। साथ ही आलू, प्याज समेत दाल, तेल, आटे की कीमतों में‎ बढ़ोतरी कर दी है। सभी समानों के दामों में 5 से 10 रुपए तक‎ प्रति किलो दाम बढ़ा दिए हैं।

Read More: वाहन रैली, आम सभा और जुलूस पर लगा प्रतिबंध, कोरोना संक्रमण के चलते राज्य निर्वाचन आयोग ने लिया फैसला

daily needs items Price असल में लॉकडाउन के आशंका के चलते थोक व्यापारी गोदाम और घरों में जमाखोरी कर रखी है। ऐसे में मध्यम वर्ग और गरीब तबके के लोगों को घर चलाने में परेशानियां हो रही है, जिसके चलते आम लोग जिला प्रशासन से जमाखोरों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग कर रहे है। वहीं मामले में कलेक्टर जांचकर कार्रवाई का आश्वासन दे रहे हैं।

Read More: होटल में बुलाकर पति ने पत्नी के साथ किया ऐसा काम, जानकर कांप उठेगी आपकी रूह