स्टेनोग्राफर, अधीक्षक, लाइब्रेरियन सहित इन कर्मचारियों की नई सैलरी का निर्धारण, अगले महीने से खाते में आएंगे इतने रुपए

Daily Wages Employees New Salary Structure कर्मचारियों हेतु परिवर्तनशील मंहगाई भत्ता को सम्मिलित कर वेतन का निर्धारण किया गया है

  •  
  • Publish Date - November 3, 2022 / 09:59 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:34 PM IST

कोंडागांव: Daily Wages Employees New Salary Structure श्रमायुक्त छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 01 अक्टूबर 2022 से 31 मार्च 2023 तक के लिए मासिक वेतनभोगी एवं अंशकालिन कर्मचारियों हेतु देय महंगाई भत्ते दर में वृद्धि के मद्देनजर कलेक्टर दीपक सोनी द्वारा उक्त दैनिक वेतनभोगी श्रमिकों एवं कर्मचारियों हेतु परिवर्तनशील मंहगाई भत्ता को सम्मिलित कर वेतन का निर्धारण किया गया है।

Read More: नौकरी से निकाले गए कम्प्यूटर ऑपरेटर सहित ये कर्मचारी, मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद हुई ताबड़तोड़ कार्रवाई

Daily Wages Employees New Salary Structure जारी निर्देश के अनुसार उच्च कुशल श्रेणी के कम्प्यूटर ऑपरेटर, स्टेनोग्राफर, बॉयलर ऑपरेटर, प्रबंधक, अधीक्षक, लाइब्रेरियन इत्यादि पदों के अ, ब एवं स जोन के लिए क्रमशः 414 रुपए, 406 रुपए एवं 397 रुपए दैनिक वेतन निर्धारित किया गया है। इसी तरह कुशल श्रेणी के सहायक सुपरवाईजर, मुंशी, फिटर, मशीन ऑपरेटर, हल्का वाहन चालक, सहायक सुरक्षा निरीक्षक, सहायक मेशन, पम्प ऑपरेटर, फायर मैन, इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर इत्यादि पदों के अ, ब एवं स जोन हेतु क्रमशः 388 रुपए, 379 रुपए और 371 रुपए दैनिक वेतन नियत किया गया है।

Read More: Teenage girl Raped : किशोर लड़की से हैवानियत! पहले तीन दिनों तक किया रेप, फिर गले में गमछा बांध पूरे गांव में घुमाया

वहीं अर्धकुशल श्रेणी के सहायक फिटर, सहायक वेल्डर, सहायक मेकेनिक, स्टोर सहायक, सहायक ऑपरेटर, सहायक इलेक्ट्रीशियन, टाइम कीपर, विक्रय सहायक, सहायक मशीन ऑपरेटर, सहायक सुरक्षा निरीक्षक, सहायक सुपरवाईजर इत्यादि पदों के अ, ब एवं स जोन के लिए क्रमशः 362 रुपए, 354 रुपए एवं 345 रुपए दैनिक वेतन निर्धारित किया गया है।

Read More: हिमाचल दौरे पर रहेंगे सीएम भूपेश बघेल, दो दिनों तक करेंगे प्रचार, राज्योत्सव समापन कार्यक्रम के बाद होंगे रवाना 

अकुशल श्रेणी के चौकीदार, स्वीपर, डाक रनर, सुरक्षा गार्ड, वाहन परिचालक, क्लीनर, आया, सहायक पम्प अटेंडेंट, मजदूर, कुली, रेजा, वॉचमैन, हैल्पर इत्यादि पदों के अ, ब एवं स जोन हेतु क्रमशः 341 रुपए, 332 रुपए एवं 323 रुपए दैनिक वेतन नियत किया गया है। कोण्डागांव नगरपालिका परिषद सीमा क्षेत्र व नगरपालिका परिषद सीमा के 08 किलोमीटर तक के परिधि क्षेत्र को ब श्रेणी निर्धारित किया गया है तथा 08 किलोमीटर से अधिक दूरी के लिए स श्रेणी के आधार पर न्यूनतम मजदूरी का दर निर्धारित किया गया है। जिसके आधार पर गणना करते हुए न्यूनतम मजदूरी का भुगतान किया जायेगा।

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक