Dandewada Rape News: छत्तीसगढ़ में युवती से रेप के बाद हत्या! झाड़ियों में मिला निर्वस्त्र शव, पुलिस जांच में जुटी

Dandewada Rape News: प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि युवती के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या की गई है। शव जिस हालत में बरामद हुआ है, उससे भी इस संभावना को बल मिलता है।

Dandewada Rape News, image source: ibc24

HIGHLIGHTS
  • युवती के साथ दुष्कर्म करने के बाद हत्या
  • आसपास संदेहियों से की जा रही पूछताछ 
  • झाड़ियों में युवती का नग्न अवस्था में शव बरामद

दंतेवाड़ा: Dandewada Rape News, छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा से सनसनीखेज वारदात सामने आई है। भांसी थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुंदेली गांव के पास झाड़ियों में एक युवती का नग्न अवस्था में शव बरामद किया गया है। मृतका की पहचान कुंदेली निवासी के रूप में हुई है।

युवती के साथ दुष्कर्म करने के बाद हत्या

जानकारी के अनुसार महिला भांसी से अपने गांव कुंदेली लौट रही थी, इसी दौरान रास्ते में उसकी हत्या कर दी गई। घटनास्थल से पुलिस को मृतका का मोबाइल फोन भी मिला है। प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि युवती के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या की गई है। शव जिस हालत में बरामद हुआ है, उससे भी इस संभावना को बल मिलता है।

आसपास संदेहियों से की जा रही पूछताछ

Dandewada Rape News, फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है । मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच तेज कर दी है। आसपास के इलाकों में संदेहियों से पूछताछ की जा रही है और मोबाइल डाटा खंगाला जा रहा है । पुलिस का कहना है कि मामले का जल्द ही खुलासा कर दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

read more: Amit Shah Bastar Visit: गृहमंत्री अमित शाह के संबोधन की बड़ी बातें, छत्तीसगढ़ के विकास के लिए 4 लाख 40 हजार करोड़ दिए, देशभर के आदिवासी खेलने आएंगे बस्तर ओलंपिक, हथियार छोड़ें भटके हुए युवा

read more: Chhindwara Toxic Syrup News: ‘जमा पूंजी हो गई खर्च फिर भी नहीं बच पाई जान’.. जहरीले कफ सिरप से बेटे को खोने वाले पिता का छलका दर्द, IBC24 के कैमरे पर प्रशासन से की ये बड़ी मांग