Dantewada Naxal Attack Latest Update : दंतेवाड़ा में इन जवानों ने दी अपनी शहादत, यहां देखें उनके नाम और शहर
Dantewada Naxal Attack Latest Update : दंतेवाड़ा में इन जवानों ने दी अपनी शहादत, Dantewada Naxal Attack martyrs' Name and Residence
Dantewada Naxal Attack
दंतेवाड़ाः Dantewada Naxal Attack martyrs’ Name छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों पर एक बार फिर बड़ा नक्सली हमला हुआ है। नक्सलियों ने डीआरजी (ज़िला रिजर्व गार्ड) के जवानों को ले जा रहे एक वाहन पर IED ब्लास्ट किया है। इस हमले में DRG के 10 जवान शहीद हो गए हैं। इनके अलावा इनकी गाड़ी के ड्राइवर की भी हमले में मौत हुई है।
Dantewada Naxal Attack martyrs’ Name राज्य पुलिस की तरफ से मिली आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, ’26 अप्रैल को दंतेवाड़ा जिला के अरनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत माओवादी कैडर की मौजूदगी की सूचना पर दंतेवाड़ा से डीआरजी बल नक्सल विरोधी अभियान के लिए रवाना किया गया था, जो अभियान के बाद वापस लौट रहे थे, इसी दौरान माओवादियों द्वारा अरनपुर मार्ग पर आईईड़ी विस्फोट किया गया, जिससे अभियान में शामिल 10 डीआरजी जवान और 1 ड्राइवर शहीद हुए हैं।’
Read More : Vidisha news: फ्यूल टैंक की खुदाई के दौरान भरभराकर गिरी दीवार, एक मजदूर गंभीर रुप से घायल
शहीद जवानों के नाम

ऑपरेशन के लिए जा रहे थे जवान
बस्तर के आईजी सुंदरराज ने बताया कि जवान ऑपरेशन पर निकले हुए थे। इसी दौरान नक्सलियों ने अरनपुर के पालनार क्षेत्र में जवानों से भरी गाड़ी को आईईडी से उड़ा दिया है। मौके पर दो एम्बुलेंस को रवाना किए जाने की खबर है। नक्सलियों के हमले का पैटर्न बिल्कुल भी नहीं बदला है। जब जवान नक्सलियों के इलाके में आए तो घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने हमला कर दिया।

Facebook



