28 lakhs looted in Chhattisgarh through digital arrest || Image- IBC24 News File
28 lakhs looted in Chhattisgarh through digital arrest: दंतेवाड़ा: तमाम तरह की जागरूकता, समझाइस और सन्देश के बाद भी डिजिटल अरेस्ट जैसे मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है। ताजा मामला दंतेवाड़ा जिले का है जहां ठगों ने एक एनएमडीसी कर्मचारी को डिजिटल अरेस्ट कर उससे 28 लाख ठग लिए। हालाँकि पुलिस ने शिकायत के बाद तत्परता दिखाई और मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
प्रकरण का खुलासा करते हुए किरन्दुल थाना प्रभारी विमल रॉय ने बताया कि, किरंदुल निवासी एनएमडीसी कर्मचारी को 30 मई काे प्रार्थी के मोबाईल पर व्हाटसप काल कर बताया कि, एक व्यक्ति ने मुंबई में आपके नाम से एक बैंक अकाउंट खाेला गया है। इसमें अवैध लेन-देन किया गया है, जिस पर मुंबई में आपके विरूद्ध मनी लांड्रिंग का केस दर्ज कर एफआईआर हुआ है। आरोपी द्वारा अपने एक साथी को व्हाटसप में कनेक्ट कर प्रार्थी को इस मामले में सेटलमेंट करने के लिए 28 लाख का ट्रांसफर करने को कहा गया। ठगों की बात से डरकर प्रार्थी ने उन्हें 28 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए थे। बाद में प्रार्थी काे अपने साथ धोखाधड़ी होने की अंदेशा हुआ। इसकी रिपोर्ट थाना किरन्दुल में अपराध क्रमांक 28/2025 धारा 318 (4) बीएनएस, 66 (डी) आईटी एक्ट में पंजीकृत किया गया।
28 lakhs looted in Chhattisgarh through digital arrest: शिकायत के बाद एक्टिव हुई पुलिस ने तकनीकी शाखा दंतेवाड़ा नोडल अधिकारी ठाकुर गौरव सिंह के नेतृत्व में फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन एनालिसिस एवं साइबर फॉरेंसिक टूल्स उपयोग कर आरोपिताें काे टीम गठित कर उन्हें गुजरात भेजा, जहां जामनगर से आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार किये गये आरोपियों में आफताब समा, किशन वाढेर और पारिया अजय शामिल है। सभी को न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल दाखिल कर दिया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों से प्राप्त बैंक खातों में जमा राशि को जब्त कर मामले में संलिप्त अन्य आरोपिताें को गिरफ्तार करने के लिए टीम रवाना किया जाएगा।