Reported By: Vedprakash Sangam
,Police Naxalite Encounter
दंतेवाड़ा।Police Naxalite Encounter: दंतेवाड़ा में बारसूर थाना इलाके के मंगनार में हुई पुलिस नक्सली मुठभेड़ में पुलिस ने एक इनामी नक्सली को ढेर करने में सफलता हासिल की है। मारे गए नक्सली के पास से पुलिस ने एक हथियार भी बरामद किया है। इसके साथ ही बड़ी मात्रा में जूते व वर्दी समेत अन्य सामग्री भी जवानों ने बरामद की है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मंगनार इलाके में नक्सलियों का जमावड़ा है। इसी सूचना पर दंतेवाड़ा से डीआरजी, बस्तर फाईटर के साथ ही बारसूर से 195 बटालियन के जवानों को मौके के लिए रवाना किया गया। मंगनार के जंगलों में जवानों के पहुंचते ही बड़ी संख्या में मौजूद नक्सलियों ने फायर खोल दिया। जवानों ने मोर्चा संभालते जवाबी कार्रवाई की।
Police Naxalite Encounter: जिसके बाद लगभग 15 मिनट की मुठभेड़ के बाद नक्सली मौके से भाग निकले। जवानों ने मौके की पड़ताल की तो उन्हें वहां से एक नक्सली का शव मिला। जिसकी पहचान आमदई एरिया कमेटी के तोड़मा डिप्टी कमांडर रतन कश्यप के रूप में हुई। रतन लंबे समय से नक्सल संगठन के लिए काम कर रहा था। एसपी गौरव राय ने बताया कि मंगनार मुठभेड़ में जवानों ने पांच लाख के इनामी नक्सली को मार गिराया है। यहां से एक हथियार भी मिला है। इसके साथ ही नक्सली वर्दी, जूते समेत अन्य सामान बरामद किए गए हैं।