Home » Chhattisgarh » Lady Maoist Leader Surrender in Bastar, Has been involved in a conspiracy to harm the police
Lady Maoist Leader Surrender: दो हार्डकोर महिला माओवादियों का सरेंडर.. दोनों पर था लाखों रुपये का इनाम, इस इलाके में था आतंक
सरकार की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर उन्होंने आत्मसमर्पण किया है। पुलिस बल के दबाव के कारण उनका जीवन यापन कठिन हो गया था, और बड़े नक्सल नेता भी महिला नक्सलियों का शोषण करते थे।
Publish Date - March 6, 2025 / 04:16 PM IST,
Updated On - March 6, 2025 / 04:35 PM IST
Lady Maoist Leader Surrender in Bastar || Image- India Today
HIGHLIGHTS
दंतेवाड़ा में दो कुख्यात महिला नक्सलियों का आत्मसमर्पण, पुलिस को बड़ी सफलता
बस्तर में घटता नक्सल प्रभाव, सुरक्षाबलों के बढ़ते दबाव से नक्सली संगठनों में हड़कंप
बस्तर में घटता नक्सल प्रभाव, सुरक्षाबलों के बढ़ते दबाव से नक्सली संगठनों में हड़कंप
Lady Maoist Leader Surrender in Bastar : दंतेवाड़ा: बस्तर क्षेत्र में पुलिस का दबदबा बढ़ता जा रहा है, जिससे नक्सलियों के प्रभाव वाले इलाके सिमटते जा रहे हैं। निरंतर मुठभेड़ों और गिरफ्तारियों के चलते नक्सली नेता भयभीत हैं। हाल के बड़े एनकाउंटरों से नक्सल संगठन दबाव में हैं, और पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है।
दंतेवाड़ा जिले में दो कुख्यात महिला नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। उन्होंने जिला एसपी के सामने हथियार डाल दिए। दोनों महिला नक्सलियों पर 3 लाख रुपये का इनाम था। वे पुलिस पार्टी पर हमले और नुकसान पहुंचाने की साजिश में शामिल रही हैं। बस्तर के विभिन्न थानों में उनके खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं, और वे कई बड़े हमलों में शामिल रही हैं।
Lady Maoist Leader Surrender in Bastar : सरकार की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर उन्होंने आत्मसमर्पण किया है। पुलिस बल के दबाव के कारण उनका जीवन यापन कठिन हो गया था, और बड़े नक्सल नेता भी महिला नक्सलियों का शोषण करते थे।