एक दिवसीय प्रवास पर रायपुर पहुंचे DG CRPF और NIA कुलदीप सिंह, नक्सल मुद्दे पर हुई अहम चर्चा
एक दिवसीय प्रवास पर रायपुर पहुंचे DG CRPF और NIA कुलदीप सिंह! DG CRPF and NIA Kuldeep Singh Reach Raipur on One Day Trip
रायपुर: DG CRPF and NIA Kuldeep Singh डीजी सीआरपीएफ और NIA कुलदीप सिंह एक दिवसीय प्रवास पर रायपुर पहुंचे। उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की। पुराने पीएचक्यू में नक्सल को लेकर हुई अहम बैठक में नक्सलियों के खिलाफ चलाए गए अभियानों पर चर्चा हुई साथ ही आगे संचालित होने वाले अभियानों की रणनीति पर भी बातचीत हुई।
DG CRPF and NIA Kuldeep Singh बैठक में CRPF DG कुलदीप सिंह के साथ डीजीपी अशोक जुनेजा, स्पेशल डीजी विवेकानंद सिन्हा, IG CRPF समेत राज्य पुलिस के अधिकार और CRPF के अधिकारी शामिल रहे। बैठक के बाद कुलदीप सिंह ने NIA दफ्तर पहुंचकर अधिकारियों की बैठक ली और नया रायपुर स्थित नवनिर्मित NIA बिल्डिंग का अवलोकन भी किया।

Facebook



