Dhamtari news: ‘आगामी चुनाव में भाजपा को मिलेगा ईडी और सीडी का फायदा..’, पूर्व सीएम रमन सिंह ने ली चुटकी
BJP will get advantage of ED and CD in upcoming elections आगामी चुनाव में भाजपा को मिलेगा ईडी और सीडी का फायदा
BJP will get advantage of ED and CD in upcoming elections- Raman Singh
धमतरी। बालोद जिला प्रवास के दौरान प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डाॅ रमन सिंह कुछ देर के लिए फारेस्ट रेस्ट हाउस धमतरी में रूके थे। इस दौरान भाजपाईयों ने स्वागत किया, वही पूर्व सीएम ने भाजपा नेताओ से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा भी किया। पूर्व मुख्यमंत्री ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि प्रदेश में होने वाले आगामी चुनाव में ईडी और सीडी का फायदा भाजपा को मिलेगी।
read more: Raigarh news: खटाई में पड़ा आवासों का आवंटन..! मोर मकान मोर आस योजना के हितग्राही ही कर रहे ये काम
इसके साथ ही प्रदेश में होने वाले कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन को लेकर कहा, कि आने वाले चुनाव में कांग्रेस को इसका कोई फायदा नहीं होगा। रमन सिंह ने बताया की ईडी की कार्रवाई से कांग्रेस का भष्ट्राचार लगातार उजागर हो रहा है और कांग्रेस के नेता भष्ट्राचार में शामिल है। इसके साथ ही छत्तीसगढ में बोफोर्स जैसे घोटाले हो रहे है।

Facebook



