Home » Chhattisgarh » Dhamtari Crime News: Horrifying bloody game in this district of Chhattisgarh, due to this reason the father of the youth was killed by attacking with rods and sticks, 7 accused arrested
Dhamtari Crime News: छत्तीसगढ़ में खौफनाक खुनी खेल, इस वजह से रॉड और डंडों से हमला कर युवक के पिता की ली जान, 7 आरोपी गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ में खौफनाक खुनी खेल, इस वजह से रॉड और डंडों से हमला कर युवक के पिता की ली जान..Dhamtari Crime News: Horrifying bloody
Publish Date - June 29, 2025 / 02:58 PM IST,
Updated On - June 29, 2025 / 02:58 PM IST
Dhamtari Crime News | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
ममामूली कहासुनी बनी खूनी झगड़े की वजह,
युवक के पिता की बेरहमी से किया हत्या,
पुलिस ने 7 आरोपी को किया गिरफ्तार,
धमतरी: Dhamtari Crime News: जिले के कोड़ेबोड़ गांव में शनिवार देर रात दो युवकों के बीच मामूली कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया। इस विवाद में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। पुलिस के अनुसार, रमेश नवरंगे और सत्यम नागार्ची के बीच शराब और खाने-पीने को लेकर मजाक शुरू हुआ जो धीरे-धीरे विवाद में बदल गया। बहस के दौरान सत्यम ने रमेश को धमकी दी और वहां से चला गया।
Dhamtari Crime News: रात करीब 11 बजे सत्यम अपने 6-7 साथियों के साथ डंडे और लोहे की रॉड लेकर रमेश के घर पहुंचा और उस पर हमला कर दिया। झगड़ा शांत कराने पहुंचे रमेश के पिता कोमल नवरंगे पर भी आरोपियों ने बेरहमी से वार किया। उन्हें गंभीर हालत में सिविल अस्पताल कुरूद लाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
Dhamtari Crime News: हमले के बाद आरोपी फिर रमेश के घर पहुंचे और उसके छोटे भाई को जान से मारने की धमकी दी। मोहल्लेवासियों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मुख्य आरोपी सत्यम नागार्ची सहित सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हत्या, जानलेवा हमला और धमकी जैसी गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।