Reported By: Rajesh Mishra
,Raipur Liquor Shop | image Source | IBC24
रायपुर: Raipur Liquor Shop: राजधानी रायपुर से सटे दोदेखुर्द गांव में प्रस्तावित शराब दुकान को लेकर स्थानीय महिलाओं में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। गांव की महिलाओं ने आज संघर्ष समिति के बैनर तले विरोध प्रदर्शन करते हुए शराब दुकान के खिलाफ धरना दिया और सरकार को चेतावनी दी कि यदि दुकान खोलने की कोशिश की गई तो रायपुर-बलौदाबाजार मुख्य मार्ग पर चक्का जाम किया जाएगा।
Raipur Liquor Shop: बीते कुछ दिनों से संघर्ष समिति द्वारा लगातार धरना प्रदर्शन और आंदोलन किए जा रहे हैं। समिति का आरोप है कि भाजपा ने विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश में शराबबंदी का वादा किया था लेकिन सरकार बनने के बाद अब वही पार्टी नई शराब दुकानें खोलने में जुटी है। दोदेखुर्द गांव में लंबे समय से शराब दुकान का विरोध होता आया है। ग्रामीणों, विशेषकर महिलाओं का कहना है कि शराब की दुकानों से गांव का सामाजिक माहौल खराब होता है युवाओं में नशे की लत बढ़ती है और महिलाओं को घरेलू हिंसा जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
Raipur Liquor Shop: धरने में शामिल महिलाओं ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि वे किसी भी कीमत पर अपने गांव में शराब दुकान नहीं खुलने देंगी। धरने में कांग्रेस की पूर्व विधायक अनीता शर्मा और रायपुर ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष उधोराम वर्मा भी मौजूद रहे। दोनों नेताओं ने सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार जनता के हितों की अनदेखी कर शराब माफिया के हित में काम कर रही है।