Dhamtari Ganja Smuggler Arrested
देवेंद्र कुमार मिश्रा, धमतरी।
Dhamtari Ganja Smuggler Arrested: धमतरी में पुलिस नशे के कारोबार पर रोक लगाने कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में अर्जुनी पुलिस ने एक व्यक्ति को गांजा बेचते हुए गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक लाख रूपए कीमत का गांजा बरामद किया है। बताया जा रहा है कि ग्राम सांकरा में एक व्यक्ति के व्दारा गांजा बेचने की सूचना पुलिस को मुखबिर से मिली थी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर रेड कार्रवाई की।
Dhamtari Ganja Smuggler Arrested: इस दौरान पुलिस ने आरोपी को गांजा बेचते रंगे हाथ पकड़ा, जिसके पास से करीब 10 किलो गांजा बरामद किया है। वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि आरोपी ढावल साहू छोटे-छोटे पुडिया बनाकर कुछ महिनों से गांजा बेचने का काम कर रहा था जिसे मुखबिर की सूचना पर पकड़ा गया है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है।