Student consumes poison after failing in exam
धमतरी। परीक्षा परिणाम आने के बाद कई विद्यार्थी टेंशन में आत्मघाती जैसे कदम उठा लेते है। कुछ ऐसा ही मामला धमतरी से सामने आया है, जहां कक्षा दसवी की एक छात्रा ने फेल होने के बाद जहर सेवन कर लिया। जिसका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में चल रहा है।
बताया जा रहा है कि मगरलोड थाना क्षेत्र के ग्राम खैरझिटी निवासी 16 वर्षीय धात्रि साहू कक्षा दवसी की छात्रा है, जो रिजल्ट आने के बाद फेल हो गई। इससे छात्रा मानसिक दबाव के कारण से अपने घर में जहर सेवन कर लिया। छात्रा की हालत को देख तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, वही छात्रा को अब खतरे से बाहर बताई जा रही है। IBC24 से देवेंद्र कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें