Reported By: Devendra Mishra
,Dhamtari Crime News: धमतरी: धमतरी शहर से शनिवार सुबह एक ऐसी घटना सामने आई जिसने आम लोगों से लेकर प्रशासन तक सबको हैरान कर दिया। PWD विभाग में कार्यपालन अभियंता के रूप में पदस्थ संतोष कुमार नेताम अपने ही घर में संदिग्ध परिस्थितियों में अचेत अवस्था में मिले। परिजनों ने उन्हें तुरंत शहर के एक निजी अस्पताल पहुँचाया, जहाँ डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक संतोष कुमार नेताम मूलतः भूर्सी डोंगरी के निवासी थे और लंबे समय से धमतरी में पदस्थ थे। सुबह जब परिजनों ने उन्हें बेहोशी की हालत में देखा तो तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। इस अचानक हुई मौत ने पूरे शहर में सन्नाटा और हैरानी का माहौल बना दिया। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस एके पर पहुंची और घर का बारीकी से मुआयना किया और सुराग जुटाए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ताकि मौत के सही कारणों का खुलासा हो सके।
फ़िलहाल मौत का कारण स्पष्ट नहीं है लेकिन संदिग्ध परिस्थितियों को देखते हुए पुलिस कई संभावित एंगल से जांच कर रही है। घर के भीतर मौजूद स्थिति, मृतक की गतिविधियों और अंतिम समय की परिस्थितियों की पड़ताल की जा रही है। इसके साथ ही सूत्रों के मुताबिक़, मृतक इंजीनियर की पत्नी न्यायिक सेवा में पदस्थ हैं, जिससे मामले की संवेदनशीलता और बढ़ गई है। पुलिस हर पहलू को बेहद गंभीरता से खंगाल रही है।
Dhamtari Crime News: इस घटना ने ना केवल आम नागरिकों बल्कि प्रशासनिक क्षेत्र में भी कई सवाल खड़े कर दिए हैं। एक अधिकारी का इस प्रकार अचानक संदिग्ध मौत का शिकार होना कई शंकाओं को जन्म दे रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मौके से जुटाए गए तथ्यों के आधार पर ही आगे की दिशा की जाएगी। फिलहाल पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुँची है और जांच जारी है।