Tulika Karma Accident News : सड़क हादसे का शिकार हुई जिला पंचायत अध्यक्ष तूलिका कर्मा, मेडिकल कॉलेज किया गया रेफर
Tulika Karma Accident News : दो कार अनियंत्रित होकर आपस में टकरा गई। इस हादसे में कार सवार जिला पंचायत अध्यक्ष तूलिका कर्मा घायल हो गई है।
Army officers' girlfriends raped in Indore
दंतेवाड़ा : Tulika Karma Accident News : दंतेवाड़ा से इस वक्त सड़क हादसे की एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां दो कार अनियंत्रित होकर आपस में टकरा गई। इस हादसे में कार सवार जिला पंचायत अध्यक्ष तूलिका कर्मा घायल हो गई है। वहीं इस हादसे में कार सवार दो अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। तीनों घायलों को इलाज के लिए जगदलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। बता दें कि, यह हादसा गीदम-जगदलपुर रोड पर ओवर टेक करते समय हुआ है।
Tulika Karma Accident News : मामले की जानकारी देते हुए परपा थाना प्रभारी दिलबाग सिंह ने बताया कि दंतेवाड़ा निवासी तूलिका कर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष अपने गनमैन रमेश कुमार सिदार 34 वर्ष के अलावा ड्राइवर अक्की सिंह 30 वर्ष के साथ जगदलपुर आ रहे थे तभी अचानक से परपा क्षेत्र के राजुर के पास सामने से आ रही कार से जोरदार टक्कर हो गई।

Facebook



