Dhamtari News: प्री वेडिंग फोटोशूट, केक काटने पर साहू समाज ने लगाया प्रतिबंध, कहा- इससे हिंदू रीति रिवाज पर खतरा

Dhamtari News: प्री वेडिंग फोटोशूट, केक काटने पर साहू समाज ने लगाया प्रतिबंध, कहा- इससे हिंदू रीति रिवाज पर खतराDistrict Sahu Sangh took...

  •  
  • Publish Date - July 12, 2023 / 12:39 PM IST,
    Updated On - July 12, 2023 / 12:43 PM IST

District Sahu Sangh took this decision

धमतरी : District Sahu Sangh took this decision धमतरी जिला साहू संघ ने एक जिला, एक समान सामाजिक नियम का संकल्प लिया जिसके तहत समाज में व्याप्त कुरीतियों, विकृतियों एवं आडंबर पर रोक लगाते हुए सनातन संस्कृति के अनुरूप प्रत्येक संस्कार को सम्पन्न करने का निर्णय लिया है। जन्मदिन, सगाई, विवाह एवं अन्य सभी कार्यक्रमों पर केक काटना प्रतिबंधित किया गया। वहीं प्री वेडिंग फोटोशूट एवं प्री वेडिंग शॉपिंग पर भी प्रतिबंध लगाया गया है।

Balod News: लापरवाही की वजह से खेतों में जा रहा पुल का गंदा पानी, ग्रामीणों को करना पड़ रहा खेती में परेशानियों का सामना

दरअसल वर्तमान परिवेश में अधिकांश समाज धीरे-धीरे विदेशी संस्कृति को अपनाते जा रहे हैं और अपनी सनातन संस्कृति को भुला रहे हैं। इसके साथ ही सगाई,शादी और जन्मदिन जैसे उत्सवो में फिजूलखर्ची भी बढ गया है, जिस पर रोक लगाने जिला झिरिया साहू संघ द्वारा खास पहल किया गया है। इसके साथ ही साहू समाज द्वारा विभिन्न रचनात्मक कार्यों, सामाजिक नियमावली पर कार्यशाला का आयोजन कर समाज में व्याप्त कुरीतियों, विकृतियों एवं आडंबर पर रोक लगाते हुए सनातन संस्कृति के अनुरूप प्रत्येक संस्कार को सम्पन्न करने का निर्णय लिया, जिसके तहत जन्मदिन, सगाई, विवाह एवं अन्य सभी कार्यक्रमों पर केक काटना प्रतिबंधित किया गया।

Pendra News: भक्ति ऐसी की बम भोले के जयकारों के साथ शुरू किया केदारनाथ का लंबा सफर, पैदल यात्रा कर जा रहे हैं उत्तराखंड

District Sahu Sangh took this decision सगाई में केवल अंगूठी रस्म होगा। जय माला पहनाना या अन्य आभूषण देना प्रतिबंधित किया गया। वहीं विवाह में कपड़ा बांटना बंद किया गया । केवल निकटतम रिश्तेदार को ही उपयोगी कपड़ा दिया जाएगा।इसके साथ ही मृत्यु भोज को शांति भोज के नाम से जाना जाएगा जिसमें केवल चावल, दाल, सब्जी ही परोसी जाएगी।

इसके साथ ही प्री वेडिंग फोटोशूट एवं प्री वेडिंग शॉपिंग पर भी समाज ने प्रतिबंध किया है। साथ ही और भी कई तरह के प्रतिबंध समाज ने लगाया है। वहीं समाज प्रमुख का कहना है कि नियमों को तोड़ने वाले को दंडित किया जायेगा।

Guna News: बुढ़ापे में छाया जवानी का नशा, अधेड़ ने महिला से कि ऐसी हरकत कि वायरल होने लगा वीडियो

गौरतलब है कि अपनी संस्कृति को भुलाते हुए लोग पाश्त्यात संस्कृति की ओर भाग रहे हैं। ऐसे में हिंदू रीति रिवाज पर खतरें का बादल मंडरा रहा है जिस पर समय रहतें रोक या फिर पाबंदी लगाने से सभी समाजों को आगे आकर पहल करने की जरूरत है।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक