Reported By: Arun Soni
,Balrampur Doctor Viral Video. Image Source- IBC24 Archive
बलरामपुर: Balrampur Doctor Viral Video छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के राजपुर में आज एक शराबी डॉक्टर का उत्पात देखने को मिला। शराब के नशे में धुत डॉक्टर प्रशांत ने तेज व लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए पहले एक बैल को गाड़ी से रौंद दिया। स्थानीय ग्रामीणों ने जब इसका विरोध जताया तो जमकर विवाद किया। लोगों ने पकड़कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया और पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।
Balrampur Doctor Viral Video मिली जानकारी के अनुसार डॉक्टर प्रशांत की पदस्थापना राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में है। उसने सुबह से ही शराब पी ली थी और अपने फोर व्हीलर वाहन को काफी तेज गति से सड़क पर दौड़ा रहे थे। तभी एक बैल सामने आ गया, जिसे उन्होंने अपने गाड़ी से कुचल दिया। लोगों ने जब इसका विरोध किया तो डॉक्टर साहब उन्हीं से उलझ गए और गाली गलौज करने लगे।
Read More : Bijapur Naxal News: सुरक्षाबलों को मिली फिर बड़ी सफलता, 15 फिट से ऊंचा नक्सली स्मारक किया ध्वस्त
इस दौरान मौके पर पहुंचे नगर पंचायत के अध्यक्ष धर्म सिंह से भी उनकी बहस हो गई फिर लोगों ने उन्हें पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है और पूरे मामले की जांच पुलिस अब करने में जुट गई है।