किसान या धर्मांतरण…चुनावी मुद्दे की तलाश…क्या कांग्रेस के पास है भाजपा के इस दांव का कोई मजबूत काट?

किसान या धर्मांतरण...चुनावी मुद्दे की तलाश...! Does Congress have any strong bite to this bet of BJP?

Modified Date: November 29, 2022 / 08:07 pm IST
Published Date: September 10, 2021 11:12 pm IST

रायपुर: 2023 के चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ भाजपा को जिन मुद्दों की तलाश थी, धर्मांतरण और किसान के रूप में शायद वो पूरी होती दिख रही है। आज भाजपा प्रदेश संगठन की अहम बैठक बाद पार्टी ने धर्मांतरण के मुद्दे पर आक्रामक विरोध- प्रदर्शन की कार्ययोजना का ऐलान कर दिया। वहीं किसानों के मुद्दे पर भी सड़क में उतरेगी भाजपा। अब सवाल है क्या इन दोनों मुद्दों पर भाजपा अपनी खोई हुई जनाधार पा सकेगी? सवाल ये भी कि विपक्ष के इस चाल का सत्तारुढ़ कांग्रेस के पास क्या काट है?

Read More: पड़ोसी ने विधवा को भेजा प्रेम प्रस्ताव, नहीं किया स्वीकार तो 10 साल की बेटी, ससुर और महिला को उतारा मौत के घाट

छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, कद्दावर नेता बृजमोहन अग्रवाल ने एक साथ प्रेस कांफ्रेंस कर जिस अंदाज में धर्मांतरण का मुद्दा उठाया और सरकार पर निशाना साधा। उससे ये साफ हो गया है कि आगामी विधानसभा चुनाव में धर्मांतरण को भाजपा बड़ा मुद्दा बनाने जा रही है। प्रदेश भाजपा के दिग्गज नेताओं ने एक सुर में सरकार पर हमला बोला और कहा कि नई सरकार आने के बाद लालच देकर लोगों का धर्मांतरण कराया जा रहा है। प्रेस कांफ्रेस में ही मयंक यादव नाम के शख्स का शपथपत्र पेश कर बीजेपी नेताओं ने कहा कि उसे धर्म बदलने के लिए पैसे, फ्री शिक्षा और विदेश यात्रा का लालच दिया गया। लेकिन शपथ पत्र देकर शिकायत करने के बाद भी ना तो पुलिस ने बयान लिया, ना दोषियों पर कार्रवाई की। विपक्ष का दावा है कि धर्मांतरण की 200 शिकायत पुलिस के पास है पर कहीं कार्रवाई नहीं की जा रही। इसी के विरोध में 11 सितंबर को भाजपा रायपुर में शांति मार्च कर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपेंगी, फिर 12 और 15 सिंतबर को प्रदेशभर में विरोध-प्रदर्शन किया जाएगा। इसे लेकर भाजपा प्रदेश संगठन की अहम बैठक भी कुशाभाउ ठाकरे प्रदेश कार्यालय में हुई, जिसमें तय किया गया कि भाजपा किसान के मुद्दों पर भी आगामी 13 और 14 सितंबर को सरकार के खिलाफ आंदोलन करेगी।

 ⁠

Read More: छत्तीसगढ़ कांग्रेस के इस बड़े नेता ने थामा भाजपा का दामन, जेपी नड्डा की मौजूदगी में ली पार्टी की सदस्यता

भाजपा के आरोपों पर कांग्रेस ने भी तीखा जवाब दिया। प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने सवाल किया कि 15 साल तक भाजपा को धर्मांतरण नहीं दिखा, लेकिन सत्ता गई तो धर्मांतरण की याद आ गई। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा शांत माहौल बिगाड़ना चाहती है।

Read More: सीएम हाउस में पधारे गजानन, मुख्यमंत्री ने पूजा अर्चना कर की प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की मंगल कामना

अभी भले चुनाव में 2 साल का वक्त बचा हो, लेकिन भाजपा आक्रामक विपक्ष के तौर पर नजर आनी लगी है और जिस तरह किसान, बेरोजगारी जैसे मुद्दों के अलावा, हिंदुत्व और धर्मांतरण जैसे आजमाए मुद्दों पर सरकार को आक्रामकता के साथ घेरने का ऐलान किया है। उससे ये सवाल अहम हो जाता है कि क्या छत्तीसगढ़ में हिंदुत्व और धर्मांतरण का कार्ड भाजपा को बढ़त दिला पाएगा? क्या कांग्रेस के पास भाजपा के इस दांव का कोई मजबूत काट है?

Read More: अगले 24 घंटे के भीतर प्रदेश के कई हिस्सों में हो सकती है भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"