Publish Date - March 13, 2024 / 06:35 PM IST,
Updated On - March 13, 2024 / 06:35 PM IST
Dpboss Satta Matka Result
भिलाई। राजधानी रायपुर से आकर अमलेश्वर थाना क्षेत्र के एक गांव में जुआ खेलने वाले 12 लोगों को दुर्ग पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा। दुर्ग पुलिस को लंबे समय से ग्राम जमराव में खारून नदी के किनारे गौठासन के पास जुआ खेलने की जानकारी मिल रही थी।
वहीं, आज सूचना मिलते ही एसीसीयू और अमलेश्वर थाना की टीम ने मिलकर रेड मारी और जुआरियों को 85 हजार 750 रुपए नकद राशि के साथ धर दबोचा। इसके साथ ही इनके पास से ताशपत्ती और 11 मोबाइल भी बरामद किए। पकड़े गए अधिकतर आरोपी रायपुर तेलीबांधा के थे।