DPBoss Satta Matta Open: महादेव सट्टा से जुड़े आरोपियों की कोर्ट में पेशी, अब तक 417 करोड़ रुपये नगद हो चुके है जब्त

DPBoss Satta Matta Open महादेव सट्टा से जुड़े आरोपियों की कोर्ट में पेशी, अब तक 417 करोड़ रुपये नगद हो चुके है जब्त

  •  
  • Publish Date - September 15, 2023 / 05:43 PM IST,
    Updated On - September 15, 2023 / 05:43 PM IST

Shri ganesh satta king record chart

DPBoss Satta Matta Open: रायपुर : प्रदेश में महादेव ऑनलाइन सट्टा मामले में आरोपी पुलिस के एएसआई चंद्रभूषण वर्मा सहित 4 आरोपियों ईडी शुक्रवार दोपहर कोर्ट में पेश करेगी। रायपुर कोर्ट में पेशी से पहले एक बड़ी खबर आ रही है। ईडीजांच एजेंसी ने आज भोपाल, कोलकाता और मुंबई में कई ठिकानों पर रेड कर अब तक 417 करोड़ रूपए नगद सीज किया है। यह रकम महादेव सट्टे से हुई कमाई की मनीलाड्रिंग की गई है। मामले की सुनवाई विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की कोर्ट में होगी।

DP Boss Satta News: देवभूमि के सट्टे का काला खेल, एक शख्स हिरासत में, नकदी और पर्चियां भी बरामद

बता दें कि जांच एजेंसी ने रायपुर और दुर्ग में छापेमारी के दौरान वकील, पुलिस, ट्रांसपोर्टर, सीए और जमीन कारोबारियों को शिकंजे में लिया है। इस दौरान मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत चंद्रभूषण वर्मा, सतीश चंद्राकर, हवाला कारोबारी दम्मानी बंधु की 2 बार रिमांड ली थी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें