DPI suspended
रायपुर। Bhopal tandey suspended: स्कूल शिक्षा विभाग ने आज बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। DPI के उपसंचालक भोपाल ताण्डेय को निलंबित कर दिया है। उन्हें 5.28 करोड़ की खरीदी घोटाले में निलंबित किया गया है। आरोप है कि ताण्डेय ने 3.27 फायर एस्टिंग्यूसर और 1.99 करोड़ के राइटिंग बोर्ड खरीदे थे। इतना ही नहीं बिना प्रशासकीय स्वीकृति के खरीदी का आर्डर दिया था।
Read More: राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन का बड़ा आरोप, हुंकार रैली में 5-5 सौ रुपए देकर बुला रही भाजपा
मामला प्रकाश में आने पर स्कूल शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए निलंबन आदेश जारी किया है। बता दें कि भोपाल ताण्डेय गरियाबंद के DEO भी रह चुके हैं। दूसरी पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश के ग्वालियर में ट्रकों से अवैध वसूली का मामला सामने आने पर SP ने 5 आरक्षकों को निलंबित किया है। मुरार थाने में पांचों आरक्षक पदस्थ थे।