CG Jyotsana Mahant News: पति के सम्मान में सांसद मैदान में.. ज्योत्सना महंत ने कहा, ‘BJP से नहीं डरते, जो करना है..’

  • Reported By: dhiraj dubay

    ,
  •  
  • Publish Date - April 7, 2024 / 11:01 AM IST,
    Updated On - April 7, 2024 / 11:18 AM IST

Dr. Charan Das controversial statement on PM

मनेन्द्रगढ़: पीएम मोदी (PM Modi) का सिर फोड़ने वाले बयान के बाद छत्तीसगढ़ (Chhattisgrah) की सियासत में बवाल मचा हैं। भाजपा लगातार नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत (Dr Charan Das Mahant) पर हमलावर हैं। (Dr. Charan Das controversial statement on PM) बीजेपी ने इस बयान के विरोध में डॉ महंत के खिलाफ चुनाव आयोग में भी शिकायत की हैं जबकि उनपर एफआईआर भी दर्ज कराया गया हैं। प्रदेश के मंत्री उनके खिलाफ बयान दे रहे है।

Bilaspur Railway News: बिलासपुर में रेलवे की महिला अधिकारी ने किया सुसाइड.. मचा हड़कंप, शुरू हुई जाँच

हालाँकि डॉ महंत ने इस मामले में पहले ही खेद जता दिया हैं। उन्होंने अपने बयान को तोड़-मरोड़कर पेश करने और उसके भाव को नहीं समझने की बात कही हैं। डॉ महंत ने इसके पीछे छत्तीसगढ़िया कहावत का हवाला दिया हैं लेकिन भाजपा उनके इस सफाई से संतुष्ट नहीं हैं और चुनावी दौर में इस मुद्दा बनाते हुए लगातार विरोध कर रही हैं।

अब इन सबके बीच पति पर होते इस सियासी हमले में उनका बचाव करने खुद सांसद और पत्नी ज्योत्सना महंत (Jyotsana Mahant) उतर गई हैं। पति चरणदास महंत पर एफआईआर दर्ज कराये जाने से खिन्न सांसद ज्योत्सना महंत ने इस पर प्रतिक्रिया दी हैं। (Dr. Charan Das controversial statement on PM) उन्होंने कहा, छत्तीसगढ़ी भाषा ही कुछ ऐसी होती है, हम लोग कई चीज को कहावत में कह देते हैं। उनके कहने का मतलब था कि ऐसा आदमी जो हक के लिए लड़ सके। उनके भाव को नहीं समझा गया।

Gudhiyari Fire Latest News: अब होगा खुलासा.. आखिर कैसे लगी गुढ़ियारी के गोदाम में इतनी भीषण आग, सरकार ने उठाया ये कदम

इसके साथ ही सांसद महंत ने भाजपा पर भी निशाना साधा और कहा कि वो 145 सांसदों को निकाल देते है, मनमाना विधेयक पास करते हैं। लाठी लेकर कोई पार्लियामेंट (Parliament Of India) में नहीं घुस सकता। वही बीजेपी को जो करना हो स्वतंत्र है, वह करें। हम उससे नहीं डरते हैं।

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp