‘कौन बनेगा करोड़पति’ में नजर आएंगी छत्तीसगढ़ की डॉ मोनिका, 16 सितंबर को होगा एपिसोड का प्रसारण

टेलीविजन के बहुचर्चित शो 'कौन बनेगा करोड़पति' में धमतरी की डॉ मोनिका गुरुपंचायन नजर आने वाली हैं...उनका एपिसोड 16 सितंबर को प्रसारित किया जाएगा

  •  
  • Publish Date - September 15, 2021 / 11:09 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:41 PM IST

धमतरी। टेलीविजन के बहुचर्चित शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में धमतरी की डॉ मोनिका गुरुपंचायन नजर आने वाली हैं…उनका एपिसोड 16 सितंबर को प्रसारित किया जाएगा… डॉ मोनिका वर्तमान में रायपुर में डेंटिस्ट हैं…।

ये भी पढ़ें: मुठभेड़ में सात सैनिक और पांच आतंकियों की मौत, पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रान्त में हुई मुठभेड़

उन्होंने बताया कि उनकी मां का सपना था कि वे अमिताभ बच्चन के सामने KBC की हॉट सीट पर बैंठे…उन्हीं की प्रेरणा से उन्होंने मई 2021 में केबीसी के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया…और पहला राउंड क्लिक कर दूसरे राउंड में पहुंची..और आखिरकार अब जाकर उन्हें अभिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट पर बैठने का मौका मिला..

ये भी पढ़ें: अपराध में अव्वल मध्यप्रदेश! NCRB रिपोर्ट में आदिवासियों पर अत्याचार और बाल अपराध में ‘नंबर वन’