Dr Raman Singh On Election: सीएम बनने के सवाल पर डॉ रमन ने कही ये बात.. बताया तय है.. फिलहाल तो भूपेश को हटाना है

फिलहाल तो मुख्यमंत्री भूपेश अब वापसी की तैयारी करें, अभी भूपेश को हटाने का सवाल है।

  •  
  • Publish Date - October 26, 2023 / 05:35 PM IST,
    Updated On - October 26, 2023 / 05:35 PM IST

Dr Raman Singh On Election

रायपुर: छत्तीसगढ़ प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राजनांदगांव सीट से भाजपा के उम्मीदवार डॉ रमन सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। यह बयान मीडिया के उस सवाल को लेकर आया है जिसमे उनसे पूछा गया है कि क्या सत्ता में वापसी पर वह फिर से मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी में नजर आएंगे? इस सवाल पर पूर्व मुख्यमंत्री ने बड़े सधे अंदाज में जवाब दिया है।

Kharsia Assembly Elections 2023: इन दो उम्मीदवारों के बीच होगा मुकाबला, जनता करेगी फैसला, कौन किसको देता है मात

पूर्व सीएम ने कहा कि वह इस बार का चुनाव जीतेंगे और विधायक बनेंगे यह पूरी तरह तय है, लेकिन मुख्यमंत्री कौन बनेगा यह तय नहीं है। उन्होने कहा कि न ही पार्टी और न ही संगठन के बीच CM के नाम को लेकर कोई समस्या है। फिलहाल तो मुख्यमंत्री भूपेश अब वापसी की तैयारी करें, अभी भूपेश को हटाने का सवाल है।

Mahasamund Assembly Election: महासमुंद में होगा महामुकाबला! कांग्रेस के बागी ने JCCJ से खरीदा नामांकन पत्र 

दरअसल डॉ रमन सिंह प्रत्याशी होने के साथ ही भाजपा के चुनाव प्रचार के कैम्पेनर भी है। वह अपनी सीट के साथ ही हर दिन प्रदेश के अलग-अलग विधानसभाओं का दौरा कर रहे है। वे भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करते हुए मौजूदा राज्य सरकार की नीतियों को लेकर हमले भी कर रहे है।राजनांदगांव में डॉ रमन सिंह के खिलाफ कांग्रेस की तरफ से गिरीश देवांगन मैदान में है।

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

अब जुड़े IBC24 के WhatsApp Channel से

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें