डॉ. तृप्ति नागरिया होंगी रायपुर मेडिकल कॉलेज की नई डीन, सिम्स और कांकेर मेडिकल कॉलेज के बदले डीन

डॉ. तृप्ति नागरिया रायपुर मेडिकल कॉलेज की नई डीन होंगी

डॉ. तृप्ति नागरिया होंगी रायपुर मेडिकल कॉलेज की नई डीन, सिम्स और कांकेर मेडिकल कॉलेज के बदले डीन
Modified Date: November 29, 2022 / 08:00 pm IST
Published Date: February 15, 2022 8:48 pm IST

रायपुर। new dean of Raipur Medical College  :  डॉ. तृप्ति नागरिया रायपुर मेडिकल कॉलेज की नई डीन होंगी। चिकित्सा शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर नई डीन की नियुक्ति की है।

यह भी पढ़ें:  शिर्डी साईं बाबा मंदिर आतंकियों ने निशाने पर, आतंकी ने कबूली रेकी करने की बात, अवैध हथियार, विस्फोटक और गोला बारुद बरामद

इसके अलावा बिलासपुर सिम्स और कांकेर मेडिकल कॉलेज में नई डीन की नियुक्ति हुई है। जारी आदेश के अनुसार डॉ. केके सहारे को बिलासपुर और डॉ. एमएल गर्ग को कांकेर मेडिकल कॉलेज के डीन की जिम्मेदारी मिली है।

 ⁠

यह भी पढ़ें: Youtube संसद टीवी का अकाउंट किया बंद, हैकर्स ने नाम बदलकर लिख दिया था Ethereum


लेखक के बारे में