गरबे की आड़ में रायपुर में चल रहा नशे का कारोबार, कांग्रेस नेता ने SP से की शिकायत

होटल-कैफों में गरबा आयोजन के साथ-साथ बे-धड़क बियर और हुक्का पार्टी परोसी जा रही है।

  •  
  • Publish Date - October 12, 2021 / 02:07 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:22 PM IST

Drug business in Garba event

रायपुर। राजधानी में गरबे की आड़ में नशे का कारोबार फल-फूल रहा है। होटल-कैफों में गरबा आयोजन के साथ-साथ बे-धड़क बियर और हुक्का पार्टी परोसी जा रही है।

यह भी पढ़ें :  दूसरी जाति में शादी करने के लिए युवक ने मांगे 5000 रुपए, मां ने किया इनकार तो कुंए में दे दिया धक्का

जानकारी के अनुसार रायपुर के वीआईपी रोड स्थित रेस्टोरेंट में नशे का कारोबार खुलेआम किया जा रहा है। वहीं शिकायत के बाद भी पुलिस अधिकारी पल्ला जाड़ रहें। इस मामले में माना थाना की लापरवाही सामने आई है।

यह भी पढ़ें :  कवर्धा कांड…किसकी साजिश! दो गुटों का विवाद था या फिर किसी की साजिश?

गरबा में नशे के कारोबार का खुलासा होने से शहर में हड़कंप मच गया। कांग्रेस नेता कन्हैया अग्रवाल ने एसपी को ज्ञापन सौंपकर मामले में कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं पुलिस से विशेष अभियान चलाने का अनुरोध किया है। बताया जा रहा है कि एक दिन पहले ही गरबे की आड़ में नशा के कारोबार का खुलासा हुआ था। कांग्रेस नेता की मांग के बाद एसपी ने सभी थानों को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें : निशाने पर दुर्गोत्सव! धार्मिक आयोजन पर प्रशासन की कार्रवाई खड़े कर रहे कई सवाल