Drunk health officer misbehaves Durg : दुर्ग। जिले के रिसाली निगम आयुक्त ने प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी भूपेश सिंह ठाकुर को निलंबित किया है। दफ्तर में सहकर्मियों के साथ अभद्रता की शिकायत के बाद आयुक्त आशीष देवांगन ने स्वास्थ्य अधिकारी को निलंबित कर दिया है।
यह भी पढ़ें : हमीदिया अस्पताल को राजधानी परियोजना प्रशासन गैस राहत विंग ने पहले ही किया था सचेत, सुरक्षा नियमों को लेकर लिखा था पत्र
जानकारी के अनुसार निगम स्वास्थ्य अधिकारी बीते दिनों नशे की हालात में दफ्तर पहुंचे थे। वहीं ड्यूटी के दौरान सहकर्मियों से अभद्रता की। शिकायत के बाद मेडिकल जांच में शराब सेवन की पुष्टि हुई। वहीं अब इस मामले में आयुक्त आशीष देवांगन ने स्वास्थ्य अधिकारी भूपेश सिंह ठाकुर को निलंबित कर दिया है।