Chhattisgarh News: भारी बारिश के बीच हुई अंतिम संस्कार, गांव में मुक्तीधाम नहीं होने से ग्रामीणों ने त्रिपाल का लिया सहारा, वीडियो देखकर आप भी हो जाएंगे भावुक

Chhattisgarh News: भारी बारिश के बीच हुई अंतिम संस्कार, गांव में मुक्तीधाम नहीं होने से ग्रामीणों ने त्रिपाल का लिया सहारा, वीडियो देखकर आप भी हो जाएंगे भावुक

Chhattisgarh News | Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • कुटराबोर गांव में मुक्तिधाम नहीं
  • मजबूरी में त्रिपाल के नीचे हुआ अंतिम संस्कार
  • बारिश में लकड़ियां भीगने पर पेट्रोल डालकर जलानी पड़ी चिता

सक्ती: Chhattisgarh News सरकार की तमाम योजनाओं का धरातल पर कुछ अलग ही नजारा देखने को मिलता है। हर साल लगभग सभी पंचायतों में लाखों रुपया विकास के नाम पर खर्च किया जा रहा है, लेकिन आज भी कई गांव ऐसे हैं, जहां मृतकों के लिए अंतिम संस्कार के लिए मुक्तिधाम तक नही हैं। ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले से सामने आया है। जहां मुक्तिधाम नहीं होने पर ग्रामीणों ने प्लास्टिक की त्रिपाल से शेड बनाकर उसी के नीचे अंतिम संस्कार किया। जिसका वीडियो भी अब सामने आया है।

Read More: Congress Jansabha: रायपुर जनसभा में गरजे कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे, कहा “शाह बार-बार यहां क्यों आते हैं? क्या यह उनका घर है या ससुराल?” 

Chhattisgarh News मिली जानकारी के अनुसार, मामला जैजैपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत कुटराबोर का है। जहां मुक्तिधाम नहीं होने पर ग्रामीणों ने प्लास्टिक की त्रिपाल से शेड बनाकर उसी के नीचे अंतिम संस्कार किया। बारिश के चलते लकडिय़ां भीगने पर पेट्रोल और अन्य ज्वलनशील पदार्थ डाल कर चिता को जलाना पड़ा। अंतिम संस्कार की ये तस्वीरें इंसानियत को शर्मसार करने वाली हैं।

Read More: V-Guard Share Price: V-Guard स्टॉक में रॉकेट की स्पीड! लिस्टिंग प्राइस से दोगुना पार, क्या अभी भी है मुनाफे का मौका? 

आपको बता दें कि जैपुर ब्लॉक के कुटराबोर गांव में मूलभूत सुविधाओं तक का अभाव है। जब चिता से आग की लपटे उठी तो त्रिपाल भी जल गई। बड़ी मुश्किल से परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार किया। लोगों ने बरसते पानी के बीच चारों ओर से तिरपाल खींचकर अंतिम संस्कार किया। सरकार और जनप्रतिनिधि और अधिकारी सभी विकास कार्यों के दावे करते हैं। बड़ी-बड़ी हवाई बातें करते हैं, लेकिन जब श्मशान घाट जैसी जगह पर ही मूलभूत सुविधाएं ना मिल पाए तो इससे ज्यादा शर्मनाक और क्या हो सकता है

क्या कुटराबोर गांव में वास्तव में "मुक्तिधाम" नहीं है?

हां, कुटराबोर ग्राम पंचायत में "मुक्तिधाम" जैसी बुनियादी सुविधा अब तक नहीं बनाई गई है। यही कारण है कि बारिश के बीच ग्रामीणों को त्रिपाल तानकर अंतिम संस्कार करना पड़ा।

"त्रिपाल के नीचे अंतिम संस्कार" का वीडियो किस जिले से है?

यह वीडियो छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले के जैजैपुर विकासखंड के कुटराबोर गांव का है।

"मुक्तिधाम की सुविधा" के लिए पंचायत को कितनी राशि मिलती है?

हर पंचायत को विभिन्न योजनाओं के तहत विकास कार्यों के लिए लाखों रुपए आवंटित किए जाते हैं, जिसमें मुक्तिधाम जैसी बुनियादी सुविधाएं शामिल होनी चाहिए।