Congress Jansabha, image source: ibc24
रायपुर: Congress Jansabha राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित किसान-जवान-संविधान जनसभा को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने संबोधित किया। भारी बारिश के बावजूद बड़ी संख्या में लोग उन्हें सुनने पहुंचे थे। कोई छतरी लेकर तो कोई रेनकोट पहनकर सभा स्थल पर डटा रहा, जिससे लोगों की कांग्रेस के प्रति उत्सुकता और समर्थन नजर आया। सभा की शुरुआत में खड़गे ने भीगती जनता को धन्यवाद देते हुए कहा, “इतनी बारिश में आपका यहां आना यह दर्शाता है कि आप हमारे साथ हैं। जब आप साथ हैं, तो हमें कोई नहीं हरा सकता।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए खड़गे ने कहा कि उन्होंने छत्तीसगढ़ की जनता का जीवन बर्बाद किया है। अमित शाह को लेकर चुटकी लेते हुए बोले, “शाह बार-बार यहां क्यों आते हैं? क्या यह उनका घर है या ससुराल?” उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री पर भी तंज कसा और कहा, “उन्हें जो बोलो, वो वही करते हैं – उठो तो उठते हैं, बैठो तो बैठते हैं। इतनी बेइज्जती सहने के बावजूद पद नहीं छोड़ रहे हैं।”
खड़गे ने भाजपा को झूठ का पर्याय बताते हुए कहा कि उन्होंने छत्तीसगढ़ के किसानों और जवानों से वादाखिलाफी की है। उन्होंने तंज कसा, “ये डबल इंजन की बात करते हैं – एक बड़ा, एक छोटा इंजन तो गाड़ी कैसे चलेगी? ये लोग गुलामी करने वाले हैं, जनता की नहीं सुनते।” उन्होंने आगे कहा कि भाजपा सरकार ने 2025-26 तक 47 हजार करोड़ रुपये का कर्ज लिया है। “हमारे जमाने में एक रुपये का कर्ज भी बढ़ता था तो लोग सड़कों पर आ जाते थे। अब सब चुप क्यों हैं?” खरगे ने कहा कि 11 सालों में जो काम इन्हें ठीक से करना था वो नहीं किया। अब फिर प्रदेश का कर्ज बढ़ा रहे हैं।
पहलगाम हमले के बाद भारत-पाकिस्तान तनाव पर बोलते हुए खड़गे ने कहा कि इस मामले में दो बार बैठक बुलाई गई, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी दोनों बार मौजूद नहीं रहे। उन्होंने इसे देश की जनता का अपमान और शर्मनाक स्थिति बताया। सभा का समापन खड़गे ने “छत्तीसगढ़िया सबसे बढ़िया” के नारों के साथ किया, जिस पर जनता ने जोरदार तालियों से स्वागत किया।
सभा से पहले कांग्रेस के वरिष्ठ आदिवासी नेता और पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा, “मल्लिकार्जुन खड़गे बाबा साहेब अंबेडकर के दूसरे अवतार हैं।” इस बयान पर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया दी और इसे “बाबा साहेब का अपमान” करार दिया। बीजेपी ने कांग्रेस आलाकमान से भगत से माफी की मांग की है।
बीजेपी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से खड़गे पर निशाना साधते हुए पूछा, “छत्तीसगढ़ भगवान श्रीराम की ननिहाल की भूमि है – क्या आप यहां आकर जय श्रीराम का नारा लगाएंगे?” उन्होंने यह भी पूछा कि कांग्रेस और उनके नेताओं को सनातन धर्म से इतनी नफरत क्यों है। “कभी राम को काल्पनिक, तो कभी हिंदू आस्था को ज़हर कहना – क्या यही कांग्रेस की सोच है?”