सीएम भूपेश की संवेदनशीलता से बेटी की पढ़ाई की चिंता हुई दूर, कलेक्टर ने सौंपा आर्थिक सहायता का चेक, माता पिता ने जताया आभार

सीएम भूपेश की संवेदनशीलता से बेटी की पढ़ाई की चिंता हुई दूर, कलेक्टर ने सौंपा आर्थिक सहायता का चेक, the concern of daughter's

  •  
  • Publish Date - July 22, 2022 / 05:11 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:57 PM IST

CM Bhupesh

CM Bhupesh: रायपुर। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत मेडिकल की छात्रा खुशी मेघानी को अध्ययन के लिए शासन की ओर से 5 लाख रूपए स्वीकृत किए जाने की घोषणा की गयी थी। त्वरित कार्यवाही करते हुए आज कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा ने खुशी के माता-पिता को आज आर्थिक सहायता राशि का चेक सौंपा। मुख्यमंत्री की संवेदनशीलता के प्रति छात्रा खुशी के पिता श्री विजय और माता श्रीमती प्राची ने हार्दिक आभार व्यक्त किया।

Read more: गूंगी बहरी लड़की से हैवानियत, पड़ोसी युवक ने हाथ पैर बांधकर किया दुष्कर्म, मां ने भी दिया साथ 

CM Bhupesh: गौरतलब है कि मुख्यमंत्री से जिला प्रवास के दौरान मनेन्द्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र के नई लेदरी में मुलाकात के दौरान खुशी ने बताया कि वह एम्स भोपाल में अध्ययनरत है। नीट में उन्होंने सेकण्ड रेंक हासिल की है, जिसके चलते एम्स भोपाल में मेडिकल शिक्षा के लिए एडमिशन मिला है। परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी न होने के कारण कॉलेज की फीस और पढ़ाई प्रति वर्ष एक लाख रूपए का खर्च वहन करने में दिक्कत आ रही है। जिसपर मुख्यमंत्री ने खुशी मेघानी की पढ़ाई के लिए मौके पर ही पांच लाख रूपए स्वीकृत किए जाने की घोषणा की।

Read more:बदमाशों के हौसले बुलंद, कॉलेज से घर लौट रहे छात्र को गोलियों से भूना, इस वजह से वारदात को दिया अंजाम 

CM Bhupesh: इसी तरह भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में ही छ. ग. माटीकला बोर्ड के सदस्य श्री कुलवंत राम प्रजापति के आकस्मिक निधन की घटना पर मुख्यमंत्री द्वारा संवेदना प्रकट की गई। उनके निर्देश पर परिवार को शीघ्र आर्थिक सहयोग पहुंचाने के क्रम में आज परिजनों को 4 लाख रुपये राशि का चेक जिला प्रशासन द्वारा सौंपा गया।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें