बाबा साहेब की तस्वीर को कार्यालय से निकालकर कचरे में फेंका, विरोध में हजारों की संख्या में GRP चौकी पहुंचे समर्थक

Baba Saheb's picture thrown in garbage: महिला मुख्य टिकिट निरीक्षक वी पी नायडू द्वारा अपने कार्यालय से डॉ भीम राव आंबेडकर की तस्वीर हटाए जाने का मामला सामने आया था।

  •  
  • Publish Date - April 17, 2024 / 06:28 PM IST,
    Updated On - April 17, 2024 / 06:28 PM IST

Baba Saheb’s picture thrown in garbage:  दुर्ग। दुर्ग रेलवे स्टेशन में प्लेटफार्म नंबर एक पर स्थित महिला मुख्य टिकिट निरीक्षक वी पी नायडू द्वारा अपने कार्यालय से डॉ भीम राव आंबेडकर की तस्वीर हटाए जाने का मामला सामने आया था। महिला निरीक्षक ने निकालकर उसे कचरे में फेंक दिया था। जब यह मामला सामने आया उसके बाद बाबा साहेब के अनुयायियों ने स्टेशन में जमकर विरोध प्रदर्शन किया और अब वे धरने पर बैठ गए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार ये मामला बीते दिन है, जब मुख्य टिकिट निरीक्षक वी पी नायडू ने अपने कार्यालय से संविधान निर्माता डॉ भीम राव आंबेडकर की प्रतिमा को निकालकर कचरे में फेंक दिया था। इस बात की जानकारी जब उनके समर्थकों को पता चली तो वे बड़ी संख्या में पहुंचकर स्टेशन परिसर में हंगामा किया।

read more:  19 साल की एक्ट्रेस का हुआ ब्रेकअप, TV पर बॉयफ्रेंड के साथ हुई इंटीमेट, कुछ दिनों बाद टूटा रिश्ता

उसके बाद वे आरपीएफ थाना पहुंच लिखित शिकायत दर्ज करवाकर एफ आई आर दर्ज करवाने की मांग की। लेकिन आज तक एफआईआर और कोई कार्रवाई नहीं होता देख आज फिर अपनी मांग को लेकर लोग धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान हजारों की संख्या वहां पहुंचकर प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसे देखते हुए स्टेशन में तनाव की स्थिति बन रही है।

बाबा साहेब के अनुयायियों व समाज के लोगों ने मांग की है कि ऐसी हरकत करने वाली महिला चीफ टिकट इंस्पेक्टर को तत्काल सस्पेंड किया जाए।फिलहाल अभी एफ आई आर दर्ज नहीं की गई है। जिसके लिए स्टेशन में स्थित जी आर पी चौकी के सामने हज़ारों की संख्या ने डॉ भीम राव अंबेडकर के समर्थक बैठे हुए हैं। फिलहाल पुलिस आगे क्या एक्शन लेती है ये देखने वाली बात होगी।

read more: डीएस समूह कैच मसाला ब्रांड के विज्ञापन, विपणन पर 125 करोड़ रुपये खर्च करेगा