Bajrang Dal Valentine’s Day : वेलेंटाइन डे के विरोध में उतरे बजरंग दल, पंडित लेकर लाठी-डंडों के साथ पार्क में घुसे कार्यकर्ता, जानें फिर क्या हुआ?

वैलेंटाइन डे के विरोध में उतरे बजरंग दल...Bajrang Dal Valentine's Day: Bajrang Dal came out to protest against Valentine's Day

Bajrang Dal Valentine’s Day : वेलेंटाइन डे के विरोध में उतरे बजरंग दल, पंडित लेकर लाठी-डंडों के साथ पार्क में घुसे कार्यकर्ता, जानें फिर क्या हुआ?

Bajrang Dal Valentine's Day | Image Source | IBC24

Modified Date: February 14, 2025 / 03:01 pm IST
Published Date: February 14, 2025 2:56 pm IST

भिलाई : Bhilai News : भिलाई में वैलेंटाइन डे के अवसर पर छत्तीसगढ़ बजरंग दल ( Bajrang Dal Valentine’s Day ) के कार्यकर्ताओं ने शहर के विभिन्न पार्कों में दबिश दी और वहां मौजूद प्रेमी जोड़ों को धमकाने की कोशिश की। बजरंग दल के कार्यकर्ता हाथों में बेसबॉल बैट और लाठियां लिए गुस्से में नजर आए। कई स्थानों पर उन्होंने प्रेमी जोड़ों को सबक सिखाने का प्रयास किया, लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में ले लिया।

Read More : Manipur CRPF Jawan Firing : CRPF जवान ने अपने ही कैंप पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, तीन की मौत, 8 घायल, बाद में खुद को भी गोली से उड़ाया

बजरंग दल का विरोध और उनका तर्क

Bajrang Dal Valentine’s Day : बजरंग दल के जिला संयोजक रवि निगम ने इस कार्रवाई का बचाव करते हुए कहा कि वे प्रेम के विरोधी नहीं हैं, लेकिन वैलेंटाइन डे मनाने के खिलाफ हैं। उनका कहना था कि यह भारतीय संस्कृति का हिस्सा नहीं है और इस दिन को पुलवामा हमले के शहीदों की याद में ‘ब्लैक डे’ के रूप में मनाया जाना चाहिए।

 ⁠

Read More : Chhattisgarh Latest News: छत्तीसगढ़ में अबतक करीब 4 करोड़ का चुनावी शराब जब्त.. अलग-अलग जिलों में आबकारी अमले को मिली कामयाबी

ट्रैफिक नियमों की उड़ाई धज्जियां

Bajrang Dal Valentine’s Day : एक ओर बजरंग दल प्रेमी जोड़ों को संस्कृति की सीख देने में व्यस्त था, वहीं दूसरी ओर उनके ही कार्यकर्ता ट्रैफिक नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाते नजर आए। बिना नंबर प्लेट की बाइकों पर बिना हेलमेट तीन-तीन सवारियां लेकर ये कार्यकर्ता गार्डन और सड़कों पर घूमते रहे। कुछ युवाओं ने चलती बाइकों पर खड़े होकर स्टंट भी किए। पुलिस ने इनकी गतिविधियों की वीडियोग्राफी भी कराई है। गार्डन में आए पर्यटकों ने इस दोहरे रवैये पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर आम नागरिकों को बिना हेलमेट गाड़ी चलाने पर चालान भरना पड़ता है, तो इन पर कार्रवाई क्यों नहीं होती?


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।